Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan dausa road accident car rammed in stationary truck 5 died 3 injured know full details

महाकुंभ से लौट रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार, दौसा में ट्रक-कार की टक्कर में 5 ने तोड़ा दम

  • राजस्थान के दौसा जिले में आज दर्दनाक हादसा हो गया। टोंक जिले के देवली के रहने वाले आठ लोगों से भरी एक कार खड़े ट्रक से टकरा गई जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में तीन घायल भी हुए हैं।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दौसाTue, 18 Feb 2025 04:39 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ से लौट रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार, दौसा में ट्रक-कार की टक्कर में 5 ने तोड़ा दम

राजस्थान के दौसा जिले में आज दर्दनाक हादसा हो गया। टोंक जिले के देवली के रहने वाले आठ लोगों से भरी एक कार खड़े ट्रक से टकरा गई जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में तीन घायल भी हुए हैं। पुलिस ने कार में सवार सभी यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उनमें से पांच को पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय ट्रक सड़क किनारे खड़ा था।

मृतकों की पहचान मुकुट बिहारी और उनकी पत्नी गुड्डी देवी, राकेश कुमार और उनकी पत्नी निधि देवी और चालक नफीस खान मलारना डूंगर के रूप में हुई है। दौसा शहर के सर्कल अधिकारी रवि प्रकाश ने बताया कि परिवार के दो सदस्य उत्तर प्रदेश में महाकुंभ में भाग लेने के बाद प्रयागराज से अपने गृहनगर देवली आ रहे थे।

ट्रक चालक धर्मवीर सिंह, डीग जिले के पहाड़ी के रहने वाले हैं और मैकेनिक राम चरण जांगिड़ मलगांव के रहने वाले हैं। ये लोग घायल हुए हैं। कार में सवार दीपेश परवानी भी घायल हो गए। प्रकाश ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवारों को सौंप दिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें