Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Public ran with boxes and buckets, there was a competition to loot diesel, something amazing happened in Ajmer

डब्बा-बाल्टी लेकर दौड़ी पब्लिक, डीजल लूटने की मच गई होड़; अजमेर में गजब हो गया!

  • घटना अजमेर के सिविल लाइन थाना इलाके के पास मौजूद हाइवे की बताई जा रही है। यहां तेल से भरा टैंकर पलटने के बाद लोगों का हुजूम डीजल लूटने के लिए दौड़ पड़ा।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, अजमेरWed, 12 Feb 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on
डब्बा-बाल्टी लेकर दौड़ी पब्लिक, डीजल लूटने की मच गई होड़; अजमेर में गजब हो गया!

राजस्थान के अजमेर में एक गजब की घटना हुई। यहां ऐसे हालात बने की जनता ने डब्बा-बाल्टी उठाए और डीजल लूटने दौड़ पड़ी। लोगों में डीजल लूटने की होड़ मच गई। घटना अजमेर के सिविल लाइन थाना इलाके के पास मौजूद हाइवे की बताई जा रही है। यहां डीजल से भरा एक टैंकर पलट गया, तो वहां फैले डीजल को लूटने की लोगों में होड़ मच गई।

यह देखते ही लोगों की भीड़ उमड़ी और फिर जैसे-जैसे डीजल फैलने की बात फैली लोगों की भीड़ जुटने लगी। लोग हांथों में केन, डब्बे और बाल्टी लेकर आते दिखाई दिए। लोगों ने फुर्ती में जमीन पर बह रहे डीजल को भरना शुरू कर दिया। तब तक पुलिस ने मोर्चा संभाला और लोगों को वहां से भगाया, लेकिन तब तक काफी तेल जनता ले जा चुकी थी।

ये भी पढ़ें:राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा की डेटशीट बदली, देखें नया टाइम टेबल

नेशनल हाईवे पर टैंकर पलटने से अफरा-तफरी मच गई और यातायात प्रभावित हुआ। भीड़ को किनारे करके जयपुर की तरफ जाने वाले वाहनों की दूर ही रोका गया ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को रोका जा सके। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवाईं और फिर दो क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा किया गया। तब तक टैंकर में भरा काफी तेल रिस-रिसकर बह गया, जिसे लूटने की लोगों में होड़ मची थी। मगर फिर पुलिस ने जनता को वहां से भगाया।

पुलिस ने बताया कि ड्राइवर से टैंकर पलटने के बारे में पूछा गया, तो उसने बताया कि कार और साइकिल सवारों को टक्कर से बचाने के चक्कर में टैंकर पलट गया था। हालांकि इस दौरान किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। बाकी कार ड्राइवर और टैंकर मालिक से पूछताछ जारी है, ताकि हादसे से जुड़ी जानकारी को और स्पष्ट किया जा सके।

अगला लेखऐप पर पढ़ें