Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Partial change in the schedule of Rajasthan Board Higher Secondary Examination

राजस्थान शिक्षा बोर्ड की उच्च माध्यमिक परीक्षा के कार्यक्रम में आंशिक बदलाव, वजह भी सामने आई

  • संशोधित कार्यक्रम के अनुसार विषय संस्कृत साहित्य एवं संस्कृत वाङ्मय की परीक्षा 22 मार्च के स्थान पर 9 अप्रैल को, समाजशास्त्र की परीक्षा 27 मार्च की जगह पर 3 अप्रैल को होगी।

Sourabh Jain वार्ता, अजमेर, राजस्थानTue, 11 Feb 2025 08:23 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान शिक्षा बोर्ड की उच्च माध्यमिक परीक्षा के कार्यक्रम में आंशिक बदलाव, वजह भी सामने आई

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक परीक्षा के कार्यक्रम में आंशिक बदलाव किया गया है। बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह परिवर्तन JEE मेन्स सेशन-2 परीक्षा की तिथियों के साथ संभावित टकराव को देखते हुए किया गया है, जिससे छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। शर्मा ने बताया कि संशोधित परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

आगे बढ़ गई इन परीक्षाओं की तिथियां

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार विषय संस्कृत साहित्य एवं संस्कृत वाङ्मय की परीक्षा 22 मार्च के स्थान पर 9 अप्रैल को, समाजशास्त्र की परीक्षा 27 मार्च की जगह पर 3 अप्रैल को तथा ऋग्वेद , शुक्ल यजुर्वेद , कृष्ण यजुर्वेद, सामवेद, अथर्ववेद, न्याय दर्शन, वेदांत दर्शन, मीमांसा दर्शन, जैन दर्शन, निंबार्क दर्शन, वल्लभ दर्शन, सामान्य दर्शन, रामानंद दर्शन, व्याकरण शास्त्र, साहित्य शास्त्र, पुराण इतिहास धर्मशास्त्र, ज्योतिष शास्त्र, सामुद्रिक शास्त्र, वास्तु विज्ञान तथा पुरोहित्य शास्त्र की परीक्षा 1 अप्रैल के स्थान पर 4 अप्रैल को होगी।

पूर्व निर्धारित तिथियों से पहले होंगी ये दो परीक्षाएं

इसी तरह इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि रसायन विज्ञान एवं रसायन विज्ञान की परीक्षा 3 अप्रैल के स्थान पर 22 मार्च को तथा कंप्यूटर विज्ञान एवं इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेस की परीक्षा 7 अप्रैल की जगह पर 27 मार्च को आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें:राजस्थान में जाती ठंड के बीच कुछ जगह बूंदाबांदी, दो दिन में फिर करवट बदलेगा मौसम
ये भी पढ़ें:राजस्थान में माता मंदिर से 60 लाख के गहने और 4 लाख कैश चोरी,लावारिस मिली दानपेटी
ये भी पढ़ें:RSMSSB की भर्तियों में फॉर्म भरकर एग्जाम न देने वालों पर लगेगा जुर्माना
अगला लेखऐप पर पढ़ें