Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Mother and 2 daughters died in a horrific collision of cars in Jaipur

जयपुर में कारों की भीषण भिड़ंत में मां और 2 बेटियों की मौत; कड़ी मशक्कत से निकाले गए शव

  • भीषण भिड़ंत में कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के बाद तीनों लोग कार में फंस गए, जिन्हें कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला जा सका।

Ratan Gupta जयपुर, पीटीआईMon, 10 Feb 2025 04:39 PM
share Share
Follow Us on
जयपुर में कारों की भीषण भिड़ंत में मां और 2 बेटियों की मौत; कड़ी मशक्कत से निकाले गए शव

राजस्थान के जयपुर में सड़क हादसे में मां और दो बेटियों की मौत हो गई। घटना चौमूं-रेनवाल स्टेट हाईवे पर सोमवार सुबह हुई है। यहां दो कार बुरी तरह आमने-सामने से टकरा गईं। भीषण भिड़ंत में कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के बाद तीनों लोग कार में फंस गए, जिन्हें कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला जा सका। इस दौरान हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

रेनवाल थाना प्रभारी देवेन्द्र चावला ने बताया कि हरसोली ईंट भट्टे के पास दो कारों के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में सभी घायलों को दो एंबुलेंस की मदद से रेनवाल (जयपुर) उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें चौमूं के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि किशनगढ़ रेनवाल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मलिकपुर निवासी बाबूलाल यादव सोमवार सुबह अपने परिवार के साथ निकले थे। कार की टक्कर सामने से आ रही एक अन्य कार से हो गई।

ये भी पढ़ें:राजस्थान में चढ़ने लगा पारा; धूप खिलने से बढ़ी गर्मी; 16 फरवरी तक का मौसम अपडेट

पुलिस ने बताया कि कार में सवार बाबूलाल यादव की पत्नी जमना देवी (48) और उनकी बेटी शिमला (26) की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार बाबूलाल यादव, उनका बेटा सुनील और दो बेटियां राजू और लक्ष्मी घायल हो गए। लक्ष्मी (20) की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में दोनों गाड़ीं बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया गया कि लोगों को कार से काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। हालांकि जब तक अस्पताल ले गए और उनका इलाज शुरू हुआ, तब तक काफी देर हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें:राजस्थान में 23 लाख परिवारों को नहीं मिली सिलेंडर पर सब्सिडी, गहलोत जमकर बरसे
अगला लेखऐप पर पढ़ें