Hindi Newsराजस्थान न्यूज़March begins with rain in Rajasthan, Know when and where drizzle is expected

राजस्थान में मार्च का आगाज बारिश के साथ; जानिए कब और कहां बूंदाबांदी के आसार

  • राजस्थान का मौसम गर्म और शुष्क होने लगा है। हालांकि फरवरी का समापन और मार्च की शुरूआत बारिश के आगाज के साथ होने वाली है। जानिए कब और कहां होगी बारिश।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरSun, 23 Feb 2025 03:03 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में मार्च का आगाज बारिश के साथ; जानिए कब और कहां बूंदाबांदी के आसार

राजस्थान का मौसम गर्म और शुष्क होने लगा है। हालांकि फरवरी का समापन और मार्च की शुरूआत बारिश के आगाज के साथ होने वाला है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 27, 28 फरवरी और 1 मार्च का राज्य के कई इलाकों में बारिश के दौर देखने को मिल सकते हैं। आइए कहां बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही जानिए मौसम के ताजा अपडेट।

27 फरवरी से एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। राज्य के पश्चिमी हिस्से के बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि इसके अगले दिन 28 फरवरी को पूर्वी राजस्थान के जयपुर और भरतपुर संभाग में बारिश होने का अनुमान है। इसी दिन पश्चिमी हिस्से के बीकानेर में भी मौसम में बूंदा-बांदी देखने को मिल सकती है। जबकि इसके अगले दिन यानी मार्च की पहली तारीख को केवल जयपुर और भरतपुर संभाग में बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान से विस्थापित 4 लोग बने भारतीय, कलेक्टर टीना डाबी ने दिलाई नागरिकता

इन तीन दिन को छोड़कर राज्य में बाकी दिनों मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। आगामी 48 घंटों की बात करें तो अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना बनी हुई है। वहीं 23 फरवरी से लेकर 27 फरवरी तक मौसम से जुड़ी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। आज राजधानी जयपुर में भी आसमान मुख्य तौर पर साफ रहने की संभावना जताई गई है। 26 फरवरी से लेकर 1 मार्च तक आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है।

तापमान की बात करें तो बीते 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 33.4 और न्यूनतम तापमान संगरिया में 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इस दौरान राज्य में कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई है। अधिक तापमान वाले इलाकों की बात करें तो डूंगरपुर में 32.4, चित्तौड़गढ़ में 31.5, जोधपुर सिटी में 30.5, जालौर में 32.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं कम तापमान वाले इलाकों की बात करें तो फतेहपुर में 8.9, करौली और दौसा में 9.4, चुरू और नागौर में 10.4 और सीकर में 9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें