मस्जिद के अंदर जूते लेकर चढ़ गए;जयपुर बवाल पर कांग्रेस MLA ने बीजेपी के बालमुकंद को बताया दोषी
आरोप है कि बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य की ओर से लहराए गए पोस्टरों पर आपत्ति थी। उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो गई है। अब इस पूरे मामले पर कांग्रेस विधायक रफीक खान का भी बयान सामने आया है। उन्होंने आधी रात हुए हंगामे के लिए बालमुकुंद आचार्य को ही दोषी बताया है।

पहलगाम में जान गंवाने वाले 26 निर्दोष लोगों की याद में पूरा देश शोक मना रहा है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी इसे लेकर कैंडल मार्च किया गया। सभी लोग एकजुट दिखे,लेकिन इसने देखते-देखते आधी रात रौद्र रूप ले लिया। आरोप है कि बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य की ओर से लहराए गए पोस्टरों पर आपत्ति थी। उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो गई है। अब इस पूरे मामले पर कांग्रेस विधायक रफीक खान का भी बयान सामने आया है। उन्होंने आधी रात हुए हंगामे के लिए बालमुकुंद आचार्य को ही दोषी बताया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कांग्रेस विधायक रफीक खान ने बताया कि कल शुक्रवार था और जामा मस्जिद में 'जुम्मे की नमाज' थी और मैं दूसरे विधायक के साथ वहां था। हमने चर्चा की कि देश में हर धर्म और जाति के लोगों में (पहलगाम) हमले के खिलाफ प्रतिरोध है। पीड़ितों के लिए प्रार्थना और संवेदना व्यक्त की गई। मुझे रात में जामा मस्जिद में विरोध प्रदर्शनों के बारे में पता चला। हम हर धार्मिक स्थल के नियमों का पालन करते हैं,तो कोई अपनी चप्पलें लेकर मस्जिद में कैसे जा सकता है?
उन्होंने आगे बताया कि जयपुर के हर धर्म और जाति के लोगों में इस बात को लेकर नाराजगी है। ऐसे व्यक्ति यानी भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य को विधायक बनने का कोई अधिकार नहीं है। हमें कानून और पुलिस पर विश्वास है और मैं मुख्यमंत्री से जांच कराने की अपील करता हूं और अगर विधायक दोषी पाए जाते हैं,तो उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए। रफीक खान ने कहा कि हम लोगों ने कैंडल मार्च निकाला था,लेकिन भाजपा विधायक की हरकत के चलते लोगों ने उन्हें मंच पर नहीं बैठायाय। सभी लोगों में गुस्सा था।
राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि पूरा देश दुखी है और हर भारतीय कार्रवाई की मांग कर रहा है। ऐसी घटनाएं बार-बार होती हैं और हमारे जवान और लोग बिना किसी कारण के मारे जाते हैं। लोगों और विपक्ष ने सरकार के हर फैसले का समर्थन करने का वादा किया है। फिर भी,एक विधायक के पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा ऐसी हरकतें,जिसे जिम्मेदार होना चाहिए। मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं कि विधायकों को नियंत्रित करें ताकि ऐसी घटनाएं न हों और तनाव न बढ़े।