Hindi Newsराजस्थान न्यूज़IT raid at transport businessman house in Udaipur, undisclosed assets worth Rs 100 crore and 22 KG gold

उदयपुर में IT रेड, 100 करोड़ की संपत्ति और 22 KG सोना; जानें और क्या मिला

  • कारोबारी के ठिकानों से आयकर विभाग की टीमों को करोड़ों की नकदी, सोना और आय के दस्तावेज बरामद किए। हालांकि कार्रवाई पूरी नहीं होने से विभाग की ओर से कोई अधिकृत आंकड़े जारी नहीं किए गए।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSat, 30 Nov 2024 05:53 PM
share Share
Follow Us on
उदयपुर में IT रेड, 100 करोड़ की संपत्ति और 22 KG सोना; जानें और क्या मिला

आयकर विभाग की टीमों की ओर से शहर के एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी के ठिकानों पर गुरुवार को शुरू हुई कार्रवाई शुक्रवार देर रात तक जारी रही। इस दौरान कारोबारी के ठिकानों से आयकर विभाग की टीमों को करोड़ों की नकदी, सोना और आय के दस्तावेज बरामद किए। हालांकि कार्रवाई पूरी नहीं होने से विभाग की ओर से कोई अधिकृत आंकड़े जारी नहीं किए गए।

आयकर विभाग की टीमों ने गुरुवार तड़के से उदयपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, जयपुर, मुंबई, गुजरात में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के 20 से अधिक ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की थी। सूत्रों के अनुसार टीमों को शुक्रवार शाम तक इन जगहों से करीब 22 किलो सोना, 3 करोड़ की नकदी मिली। राजस्थान पत्रिका की खबर के अनुसार इसके साथ ही 100 करोड़ से ज्यादा की आय के दस्तावेज भी टीमों ने जब्त किए हैं।

कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानों पर कारोबारी और उससे जुड़े अन्य व्यवसाइयों के ठिकानों पर ताले लगे मिले। ऐसे में उन स्थानों पर सील चस्पा की गई। शुक्रवार को सील किए गए कार्यालयों और अन्य प्रतिष्ठानों को खुलवाकर उनकी भी जांच की गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें