Hindi Newsराजस्थान न्यूज़ips Pankaj Choudhary demotion by rajasthan bhajan lal government know reason

राजस्थान में पहली बार IPS का डिमोशन, इस केस में ऐक्शन; गहलोत राज में भी गिरी थी दबंग अफसर पर गाज

राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी के खिलाफ सरकार ने कड़ा ऐक्शन लिया है। ऐसा राज्य के इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी अधिकारी को प्रमोट करने के बजाय डिमोट किया गया है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 02:21 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में पहली बार IPS का डिमोशन, इस केस में ऐक्शन; गहलोत राज में भी गिरी थी दबंग अफसर पर गाज

राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी के खिलाफ सरकार ने कड़ा ऐक्शन लिया है। ऐसा राज्य के इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी अधिकारी को प्रमोट करने के बजाय डिमोट किया गया है। दबंग छवि वाले आईपीएस पर यह कार्रवाई पार‍िवार‍िक मामले की जांच के बाद की गई है। र‍िपोर्ट्स की मानें तो कार्म‍िक व‍िभाग की जांच के बाद पंकज चौधरी को 3 साल के ल‍िए ड‍िमोट क‍िया गया है। अशोक गहलोत सरकार के दौरान भी आईपीएस अधिकारी पर गज गिरी थी।

2009 बैच के अधिकारी

आईपीएस पंकज चौधरी 2009 बैच के अधिकारी हैं। जांच के बाद उन्हें डिमोशन दिया गया है। उनका लेवल 11 की सैलरी कैटेगरी से लेवल 10 की कन‍िष्‍ठ वेतन कैटेगरी में डिमोशन किया गया है। नौकरी ज्वाइन करते समय फ्रेशर आईपीएस को कन‍िष्‍ठ वेतन कैटेगरी दी जाती है। अब उनका पदनाम पुलिस सुपरिटेंडेट से पुलिस सुपरिटेंडेट (लेवल 10) हो गया है। सरकार के ऐक्शन से पहले आईपीएस अधिकारी पुल‍िस अधीक्षक कम्युन‍िटी पुल‍िस‍िंग, पुल‍िस मुख्‍यालय जयपुर के पद की जिम्मेदारी निभा रहे थे।

डिमोशन की क्या वजह

12 साल की सेवा के बाद उनपर कार्रवाई की गई है। दरअसल, कुछ साल पहले आईपीएस का पारिवारिक विवाद कोर्ट पहुंचा था। उनपर आरोप लगा था कि उन्होंने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही दूसरी शादी की थी। कोर्ट में कुछ साल बीतने के बाद पंकज चौधरी इस केस को जीत गए थे। उन्होंने केस से जुड़े सभी दस्तावेज पेश करते हुए साबित किया था कि उन्होंने तलाक लेने के बाद ही दूसरी शादी की है। पंकज चौधरी मामले में बरी हो गए थे। राज्य सरकार भी इस प्रकरण की विभागीय जांच कर रही थी। जांच के बाद उन्हें डिमोट किया गया है।

गहलोत सरकार में भी गिरी थी गाज

आईपीएस पंकज चौधरी का विवादों से पुराना नाता रहा है। जैसलमेर के एसपी रहते हुए उन्होंने गाजी फकीर की हिस्ट्रीशीट खोली थी। जिसे लेकर उन्हें तत्कालीन अशोक गहलोत सरकार की नाराजगी झेलनी पड़ी थी। गहलोत सरकार ने आईपीएस अधिकारी को इस पद से हटा दिया था। ऐसा ही उनके साथ बूंदी एसपी रहते हुए भी हुआ था। तब वसुंधरा राजे सरकार ने सांप्रदायिक दंगे की वजह से उन्हें हटा दिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें