Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Bring the weakest person and run the government from Delhi; Dotasara said- this is BJP new model

…फिर दिल्ली से सरकार चलाओ, डोटासरा ने बताया भाजपा का नया मॉडल

  • डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार ने ऐसी लूट मचा रखी है कि तारीख जाने के 4 दिन बाद भी बैकडेट में तबादलों के ऑर्डर निकाले जा रहे हैं, जबकि सही हकदार दर-दर भटक रहे हैं।

Sourabh Jain पीटीआई, जयपुर, राजस्थानSun, 19 Jan 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on
…फिर दिल्ली से सरकार चलाओ, डोटासरा ने बताया भाजपा का नया मॉडल

कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा का नया लीडरशिप मॉडल सबसे कमजोर नेता को सत्ता सौंपने का है ताकि सरकार दिल्ली से चलाई जा सके। साथ ही उन्होंने ऐसे मॉडल को देश, राज्य और लोगों के लिए खतरनाक बताया। यह बात उन्होंने रविवार को जयपुर में आयोजित कांग्रेस सेवा दल की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में कही।

डोटासरा ने कहा, 'आजकल भाजपा ने एक नया मॉडल अपनाया है- किसी भी कठपुतली को नियुक्त करो, सबसे कमजोर व्यक्ति को लाओ, उसे सत्ता सौंप दो और दिल्ली से सरकार चलाओ। एक कागज की पर्ची भेजी जाती है और वह व्यक्ति आंख बंद करके उस पर हस्ताक्षर कर देता है।' भाजपा को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा, 'भाजपा द्वारा अंबेडकर का अपमान किया जा रहा है और लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है।' साथ ही उन्होंने कहा कि इन दिनों दिल्ली में नाथूराम गोडसे के अनुयायी बैठे हैं और उनकी विचारधारा का प्रचार कर रहे हैं।'

कांग्रेस नेता ने कहा कि 'भाजपा के शासन में राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो रही है, और सामाजिक सुरक्षा पेंशन व छात्रवृत्ति की राशि नहीं दी जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि नौकरशाही सरकार पर हावी हो रही है और सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा किए गए वादे पूरे नहीं किए जा रहे हैं।'

राजस्थान पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने सरकार में आने से पहले 100 दिन में 'स्थानांतरण नीति' बनाने का वादा किया था। लेकिन 1 साल बीत गया, स्थानांतरण नीति तो दूर प्रदेश में तबादलों के नाम पर 'उद्योग' चल रहा है। ऐसी लूट मची है कि तारीख जाने के 4 दिन बाद भी बैकडेट में तबादलों के ऑर्डर निकाले जा रहे हैं, जबकि सही हकदार दर-दर भटक रहे हैं।

डोटासरा ने आगे कहा कि महात्मा गांधी की तरह कांग्रेस सेवा दल को भी देशभर में यात्राएं आयोजित करनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि जिस तरह सेवा दल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में काम किया, उसी तरह वे फिर से देश को दिल्ली में बैठे उन लोगों से मुक्ति दिलाएंगे जो नाथूराम गोडसे के अनुयायी हैं और उनकी विचारधारा का प्रचार कर रहे हैं।'

इस कार्यक्रम में सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई देसाई ने कहा कि हमने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं, जिनमें राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के लिए मासिक समारोह आयोजित करने और जिला स्तर पर अनिवार्य रूप से "ग्राम तरुण शिविर" आयोजित करने का निर्णय शामिल है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर पदयात्राएं भी आयोजित की जाएंगी और हर राज्य में संविधान चौपाल और संविधान पदयात्रा आयोजित की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें