Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Assets over 200 percent beyond income of Rajasthan PWD engineer by ACB

करोड़ों का आसामी निकला राजस्थान का इंजीनियर, ACB के छापे में आय से 200 गुना ज्यादा संपत्ति मिली

  • एसीबी के डीजीपी (डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) रवि प्रकाश ने कहा कि एजेंसी ने यह कार्रवाई मित्तल के खिलाफ मिली एक शिकायत के बाद की थी, जिसमें उनके पास आय से अधिक संपत्ति होने के बारे में बताया गया था।

Sourabh Jain पीटीआई, जयपुर, राजस्थानSun, 16 Feb 2025 06:04 PM
share Share
Follow Us on
करोड़ों का आसामी निकला राजस्थान का इंजीनियर, ACB के छापे में आय से 200 गुना ज्यादा संपत्ति मिली

राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार को एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने PWD (लोक निर्माण विभाग) के एक इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके घर समेत अन्य कई परिसरों पर छापा मारा और आय से 200 गुना अधिक सम्पत्ति होने का खुलासा किया।

एसीबी अधिकारियों ने रविवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई एग्जिक्यूटिव इंजीनियर दीपक मित्तल से जुड़े परिसरों पर की गई। इस दौरान शनिवार रात को जांच एजेंसी की 12 टीमों ने जयपुर, उदयपुर, अजमेर, ब्यावर, जोधपुर और फरीदाबाद (हरियाणा) में एक साथ मित्तल से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की थी, जो कि रविवार शाम तक जारी थी।

कार्रवाई को लेकर एसीबी के डीजीपी (डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) रवि प्रकाश ने कहा कि एजेंसी ने यह कार्रवाई मित्तल के खिलाफ मिली एक शिकायत के बाद की थी, जिसमें उनके पास आय से अधिक संपत्ति होने के बारे में बताया गया था। जिसके बाद एसीबी ने अदालत से तलाशी वारंट प्राप्त करते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि मित्तल ने अपने कार्यकाल के दौरान प्राप्त वैध आय के मुकाबले 4.02 करोड़ रुपए अधिक की संपत्ति अर्जित की है। इस दौरान छापे में आरोपी अधिकारी के पास जयपुर, उदयपुर, अजमेर और ब्यावर में कुल 16 प्लॉट खरीदने व निर्माण कार्य पर करोड़ों रुपए खर्च करने से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। इसके साथ ही करीब एक दर्जन बैंक खाते, चेक बुक और लॉकर होने से जुड़े कागजात भी मिले हैं।

एसीबी की एक टीम ने एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के जोधपुर स्थित कार्यालय की तलाशी भी ली। इसी बीच जब टीम को पता चला कि आरोपी अधिकारी ने अपनी संपत्ति का कुछ हिस्सा हरियाणा में अपने भाई के घर में भी निवेश किया है, तो इसके बाद एक अन्य टीम को जांच के लिए फरीदाबाद भी भेजा गया है।

ये भी पढ़ें:17 फरवरी से मौसम लेगा करवटें, राजस्थान में 3 दिन बारिश के आसार; जानिए लोकेशन
ये भी पढ़ें:राजस्थान में देवर ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, भाभी को भी 5 गोलियां मारीं

इन 6 स्थानों पर कार्रवाई जारी

1. हरियाणा के फरीदाबाद में सेक्टर 21 स्थित दीपक कुमार के भाई अंकुर मित्तल के घर पर।

2. उदयपुर के मेवाड़ इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम लिमिटेड के ऑफिस।

3. उदयपुर के कलडवास में 9 संपत्तियों पर भी एसीबी टीम पहुंची।

4. जोधपुर में सार्वजनिक निर्माण विभाग विद्युत खंड द्वितीय के ऑफिस में।

5. जोधपुर में स्थित दीपक मित्तल के निवास स्थान पर।

6. जयपुर के बरकत नगर स्थित एक मकान पर।

अगला लेखऐप पर पढ़ें