सुन ले सरकार, लाठी का जवाब लाठी से और गोली का जवाब गोली से...; ED रेड पर भड़के पूर्व मंत्री खाचरियावास
- उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार सुन ले, अगर मेरे ऊपर लाठी चलाएंगे तो लाठी का जवाब लाठी से दिया जाएगा। अगर गोली चलाएंगे तो गोली का जवाब गोली से दिया जाएगा।

राजस्थान की गहलोत सरकार में मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास के घर पर आज ईडी ने छापा मारा है। इसके बाद से राज्य की राजनीति में घमासान मचा हुआ है। बताया गया है कि ये रेड पीएसीएल घोटाले से जुड़े मामले में हुई है। इस पूरे मामले पर पूर्व मंत्री ने राजस्थान की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार सुन ले, अगर मेरे ऊपर लाठी चलाएंगे तो लाठी का जवाब लाठी से दिया जाएगा। अगर गोली चलाएंगे तो गोली का जवाब गोली से दिया जाएगा।
खाचरियावास ने हमलावर होते हुए कहा कि ये आजादी की लड़ाई नहीं है। उन्होंने कहा कि ईडी का जवाब कानून दूंगा, संविधान के अनुसार दूंगा। पूर्व मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे ऊपर अगर कहीं फायर होगा या रास्ते में मुझे सरकार ही मारेगी तो मेरे आदमी क्या करेंगे। ऐसे में तो अराजकता फैल जाएगी। इसके बाद खाचरियावास ने बीजेपी को नसीहत देते हुए कहा कि भाजपा संविधान के अनुसार काम करे तो हम उसे उसी अनुसार जवाब देंगे।
संविधान के अनुसार कार्रवाई नहीं होने की बात पर उन्होंने कहा कि मुझे नोटिस देते, मुझसे पूछते और जवाब देते, इसके बाद आते। इस तरह उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से एक विधिक प्रक्रिया के तहत काम होता और मैं उसका जवाब देता तो ज्यादा अच्छा रहता। पूर्व मंत्री का कहना है कि अभी इन्होंने अचानक कार्रवाई की। मेरी ज्वाइंट फैमिली है। मेरे मदर-फादर की तबियत ठीक नहीं है, लेकिन आप आते हैं और सुबह-सुबह सर्च करने लगते हैं।
कांग्रेस ने इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध बताया है। कांग्रेस ने केंद्र पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का गंभीर आरोप लगाया है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी तीखी आलोचना की है। उन्होंने एक्स पर लिखते हुए कहा कि खाचरियावास के घर ईडी की रेड की कार्रवाई निंदनीय है।