Hindi Newsपंजाब न्यूज़Third American plane landed in Amritsar carrying 112 Indians

112 भारतीयों के साथ अमृतसर लैंड हुआ तीसरा अमेरिकी विमान, हरियाणा के सबसे ज्यादा 44 लोग

  • अमेरिका से निकाले गए 112 भारतीयों को लेकर विमान अमृतसर पहुंच चुका है। इससे पहले अमेरिका से 116 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर सैन्य विमान सी-17 ए ग्लोबमास्टर-3 शनिवार रात 11:30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Sun, 16 Feb 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on
112 भारतीयों के साथ अमृतसर लैंड हुआ तीसरा अमेरिकी विमान, हरियाणा के सबसे ज्यादा 44 लोग

अमेरिका में डंकी रूट से घुसे 112 भारतीयों को लेकर अमेरिका का सैन्य विमान आज 10 बजे के करीब अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। एयरपोर्ट के अंदर पहले सभी के दस्तावेजों की चेकिंग की गई। इसके साथ यह भी देखा गया कि किसी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं। सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उनके परिजनों के हवाले किया जाएगा। तीसरे बैच में भेजे गए भारतीयों में हरियाणा के सबसे ज्यादा 44, गुजरात के 33, पंजाब के 31, उत्तर प्रदेश के दो, हिमाचल व उत्तराखंड के एक-एक लोग शामिल हैं।

इससे पहले अमेरिका से 116 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर सैन्य विमान सी-17 ए ग्लोबमास्टर-3 शनिवार रात 11:30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था। पहले 119 अप्रवासियों को डिपोर्ट करने के खबरें थीं, लेकिन बाद में लिस्ट अपडेट की गई। इस विमान में पंजाब से 65, हरियाणा से 33, गुजरात से 8, उत्तर प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान से 2-2 और हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से एक-एक व्यक्ति शामिल थे।

हरियाणा ने लोगों को लेने के लिए वोल्वो बस भेजी

हरियाणा सरकार ने इस बार अपने लोगों को लेने के लिए वोल्वो बस भेजी है। अमेरिका से डिपोर्ट किए गए हरियाणा के लोगों को लाने के लिए हरियाणा की बीजेपी सरकार के फिर से अमृतसर एयरपोर्ट पर कैदियों वाली बस भेजने पर पंजाब के एनआईआर मंत्री कुलदीप धालीवाल भड़क गए थे। उन्होंने कैदी वैन की वीडियो बनाई और हरियाणा के ट्रांसपोर्ट मंत्री अनिल विज को घेर लिया।

कुलदीप धालीवाल ने अनिल विज से कहा कि आप भाजपा के बड़े नेता हैं। आपके पास ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री है। मेरी गुजारिश है कि कोई और बस भेजा करें। अमेरिका से भेजे गए हरियाणा के युवाओं को ले जाने के लिए हरियाणा ने कैदी वैन भेजी है। क्या हरियाणा के पास कोई ढंग की बस नहीं है? ये युवा अमेरिका में आरोपी हैं, हरियाणा में नहीं। वे कोई आतंकी नहीं हैं।

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें