Hindi Newsपंजाब न्यूज़Preparations made on war footing campaign to start soon Mann government big announcement against drugs

युद्ध स्तर पर की गई तैयारी, जल्द शुरू होगा अभियान; नशे के खिलाफ मान सरकार का बड़ा ऐलान

  • Punjab: पंजाब की मान सरकार ने नशे के खिलाफ बड़े अभियान का ऐलान कर दिया है। सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि सरकार ने इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की है। पुनर्वास और नशा मुक्ति केंद्रों का निर्माण किया गया है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
युद्ध स्तर पर की गई तैयारी, जल्द शुरू होगा अभियान; नशे के खिलाफ मान सरकार का बड़ा ऐलान

पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने ड्रग्स के खिलाफ राज्य में युद्ध छेड़ने की घोषणा की है। अभियान का ऐलान करते हुए मान सरकार ने कहा कि इसके लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बड़े पैमाने पर रिहेब सेंटरों को तैयार किया गया है। कानून प्रवर्तन एजेंसियों के माध्यम से आने वाले हफ्तों में ड्रग्स के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जाएगा, यह अभियान आने वाले कुछ दिनों में शुरू होगा।

सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि सरकार आने वाले कुछ दिनों में ड्रग्स के खिलाफ अपने अभियान को और भी ज्यादा तेज करेगी। बयान में कहा गया कि सरकार के इस आदेश से आदतन रूप से नशा करने वालों को परेशानी होगी। लेकिन उनकी समस्या को दूर करने के लिए सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने क्षेत्रों में ब्यूप्रेनोरेफिन दवा, परीक्षण किट, आवश्यक स्टाफ और अन्य दवाओं सहित पुनर्वास और नशा मुक्ति केंद्रों को तैयार रखें। इसकी तैयारी अच्छे तरीके से और बिना किसी गुंजाइश के की जानी चाहिए।

सरकार की तरफ से कहा गया कि इस पूरे अभियान में तैयारी सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टरों को व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार ठहराया जाएगा। इसमें अगर किसी भी तरह की कोई चूक सामने आती है तो अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। मान सरकार इससे पहले भी नशे के खिलाफ अभियान चला चुकी है, जिसमें उन्हें सफलता भी मिली थी।

राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब में नशे के ओवर डोज की वजह से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। पाकिस्तानी बॉर्डर के किनारे होने के कारण यहां पर सीमा पार से बड़ी संख्या में ड्रग्स सप्लाई होता है। 2023 में यहां पर ड्रग्स ओवरडोज से मरने वाले लोगों की संख्या 144 थी, इसके बाद राजस्थान में 117 लोगों की मौत हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें