अवैध ट्रैवल एजेंट पर अमृतसर में पहली FIR दर्ज, अमेरिका भेजने के लिए वसूले थे 60 लाख
- अमृतसर के गांव सलेमपुर का दलेर सिंह मिनी बस चलाता था। एजेंट सतनाम सिंह के झांसे में ही फंसकर अमेरिका गया था। उसने अमेरिका जाने के लिए 60 लाख रुपये दिए थे, जबकि उसकी बात 45 लाख रुपये में तय हुई थी।
अमेरिका से डिपोर्ट किए गए पंजाबियों के मामले में अवैध ट्रैवल एजेंट पर अमृतसर में पहली एफआईआर हुई है। अमेरिका से लौटे युवक दिलेर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने अवैध ट्रैवल एजेंट गांव कोटली के एजेंट सतनाम सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पंजाब के एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने गांव कोटली के एजेंट सतनाम सिंह के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। मंत्री ने डीएसपी इंद्रजीत सिंह को हिदायत दी कि पीड़ित के बयान कलमबद्ध करें और एजेंट सतनाम सिंह के खिलाफ कार्रवाई करे। उस पर मामला दर्ज करके जल्द से जल्द गिरफ्तार करने को कहा है।
45 लाख रुपये में तय हुई डील, 60 लाख वसूल लिए
अमृतसर के गांव सलेमपुर का दलेर सिंह मिनी बस चलाता था। एजेंट सतनाम सिंह के झांसे में ही फंसकर अमेरिका गया था। उसने अमेरिका जाने के लिए 60 लाख रुपये दिए थे, जबकि उसकी बात 45 लाख रुपये में तय हुई थी। एजेंट ने उसे ब्राजील में किडनैप करवा दिया और उसके परिवार से 15 लाख रुपये और वसूल लिए। पैसे देने के बावजूद दलेर सिंह कई यातनाएं सहकर अमेरिका में पहुंचा था। मैक्सिको से होते हुए तेजवाना बॉर्डर पर पहुंचा और वहीं से उसकी अमेरिका में एंट्री हुई लेकिन उसे वहां पकड़ लिया गया था।
जालंधर के दो एजेंटों पर करनाल में केस दर्ज
अमेरिका से डिपोर्ट होकर आया करनाल के कालरम निवासी आकाश के भाई शुभम की शिकायत पर जालंधर के दो एजेंटों पर मधुबन थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। आकाश को उसे विदेश भेजने के लिए 42.50 लाख रुपये में सौदा तय हुआ था, यह रकम आरोपियों ने चार किश्तों में ली। अमेरिका जाने के बाद आकाश महज एक दिन ही वहां रुक पाया और पुलिस की गिरफ्त में आ गया। अब उसे बेड़ियों में बांधकर यूएस का सैन्य विमान भारत छोड़ गया है।
हरियाणा में एसपी बनाने लगे एजेंटों की सूची
अमेरिका से वापस भेजे गए हरियाणा के युवाओं को जिन एजेंटों ने डंकी रूट के जरिए भेजा था, उन पर पुलिस शिकंजा कसने जा रही है। ऐसे मामलों के लिए प्रदेश में पहले से गठित एसआईटी ने सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखा है। इस में कहा गया है कि ऐसे एजेंटों की सूची बनाई जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए।जिस-जिस जिले में युवाओं की वापसी हुई है, वहां की स्थानीय पुलिस युवाओं के घर खुद जाएगी और उनकी शिकायत लेगी। इसके बाद उनको भेजने वाले सभी ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ साजिश के तहत धोखाधड़ी करने सहित अन्य धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई करेगी।
रिपोर्ट: मोनी देवी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।