Hindi Newsपंजाब न्यूज़Babbar Khalsa claims late night attack on camp in Amritsar BSF denies

बब्बर खालसा का अमृतसर में कैंप पर देर रात हमले का दावा, BSF ने किया इनकार

  • विदेश में बैठे बब्बर खालसा से जुड़े आतंकी और गैंगस्टर हैप्पी पासियां ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। हैप्पी पासियां ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा है कि भारत सरकार ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया है, इसी वजह से यह हमला किया गया है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Sat, 22 Feb 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
बब्बर खालसा का अमृतसर में कैंप पर देर रात हमले का दावा, BSF ने किया इनकार

पंजाब में एक के बाद एक पुलिस थानों पर ग्रेनेड हमले करने के बाद अब आतंकी संगठन बब्बर खालसा ने अमृतसर में बीएसएफ हेडक्वार्टर खासा कैंट के गेट नंबर 3 के बाहर शुक्रवार देर रात करीब 1.30 बजे ब्लास्ट करने का दावा किया है। हालांकि सेना ब्लास्ट की बात से इनकार कर रही है। मगर धमाके के बाद इलाके में दहशत है। पुलिस और सैन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। विदेश में बैठे बब्बर खालसा से जुड़े आतंकी और गैंगस्टर हैप्पी पासियां ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। हैप्पी पासियां ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा है कि भारत सरकार ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया है, इसी वजह से यह हमला किया गया है।

पंजाब की तरह मणिपुर में अत्याचार बढ़ा

बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने पोस्ट में लिखा है कि रात 1:30 बजे बीएसएफ कैंपस खासा के गेट नंबर 3 के बाहर ग्रेनेड हमला हुआ है। इसकी जिम्मेदारी मैं हैप्पी पासियां और गोपी नवांशहरिया लेते हैं। भारतीय सरकार ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू किया है, जिससे वहां अत्याचार बढ़ गए हैं।यह हमला इसलिए किया गया है। जिस तरह 1980 के दशक में भारतीय सरकार ने सिखों के खिलाफ जुल्म किए, उसी तरह अब मणिपुर में भी अत्याचार हो रहे हैं। पंजाब में सिखों के गुरुद्वारों को निशाना बनाया गया और उन्हें जलाया गया, उसी तरह अब मणिपुर में कुकी और नागा समुदाय के लोग ईसाइयों के चर्च जला रहे हैं।

बीएसएफ ने भ्रामक और निराधार बताया

बीएसएफ ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि सोशल मीडिया पर एक फर्जी खबर वायरल हो रही है। इसे कथित रूप से बब्बर खालसा इंटरनेशनल नामक पेज से साझा किया गया है। इस में दावा किया गया है कि बीएसएफ कैंपस खासा, अमृतसर के गेट नंबर 3 के बाहर ग्रेनेड हमला हुआ है। तथ्यों की जांच, जमीनी रिपोर्ट और आधिकारिक इनपुट्स के आधार पर पुष्टि की गई है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। यह भ्रामक सूचना जानबूझकर डर और अफवाह फैलाने के लिए प्रचारित की जा रही है। जनता से अनुरोध किया है कि ऐसी निराधार अफवाहों पर विश्वास न करें और न ही इन्हें आगे साझा करें।

चार दिन पहले किया था पुलिस अफसर के घर के बाहर ब्लास्ट

पंजाब के गुरदासपुर जिले के रैमल गांव में 18 फरवरी को पंजाब पुलिस के अफसर के घर के बाहर ब्लास्ट हुआ था। हालांकि इस धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ था। इस घटना के बाद पूरे पंजाब में हड़कंप मच गया। इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी बब्बर खालसा ने ली थी। बब्बर खालसा के हैप्पी पसियां के दो सदस्यों और उनके सहयोगी शेरा मान ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि दो महीने पहले वह अफसर कुछ पुलिसकर्मियों के साथ मेरे घर गया था और मेरे परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया था। यह कभी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता था। अगर पुलिस निर्दोष लोगों को परेशान करना बंद नहीं करती है तो बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें