Description: इंटरमिटेंट फास्टिंग से भारती सिंह और सारा अली खान ने भी वजन कम किया है। भारती 20 घंटे भूखी रहती थीं और 4 घंटे घी से लेकर पराठे तक सब कुछ खाती थीं।
Description: मोना सिंह ने वजन कम करने के लिए जिम का सहारा नहीं लिया बल्कि वह योगा करती थीं।
खाने की बात करें तो मोना ने डायट में प्रोटीन और फाइबर बढ़ाया और कार्बोहाइड्रेट को कम किया। इसके साथ हेल्दी फैट भी लेती थीं। इस रूटीन को मोना ने पूरी शिद्दत से फॉलो किया और चीटिंग नहीं की।