मुंबई इंडियंस (एमआई) ने रविवार को आईपीएल 2025 के 45वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 54 रनों से धूल चटाई। एमआई ने लखनऊ को हराकर एक नया इतिहास रच डाला है। दरअसल, मुंबई आईपीएल में 150 मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है। पांच बार की चैंपियन एमआई ने 271 मैचों में यह कमाल किया।
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) लिस्ट में दूसरे पायदान पर है। सीएसके ने आईपीएल में 248 मैचों में से 140 में विजयी परचम फहराया है। सीएसके भी पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है।
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने अब तक 134 मैचों में जीत दर्ज की है। डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर ने 261 मैच खेले हैं। केकेआर ने कुल तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया।
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) चौथे स्थान पर है। आरसीबी ने 266 मुकाबलों में से 129 में जीत दर्ज की है। आरसीबी अभी तक आईपीएल खिताब नहीं जीती है।
दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) लिस्ट में पांचवें पायदान पर है। डीसी ने आईपीएल में 261 मैच खेलने के बाद 121 जीते हैं। दिल्ली को भी अब तक ट्रॉफी नसीब नहीं हुई है।