Hindi Newsफोटोखेलसाल 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज, जसप्रीत बुमराह के इर्द-गिर्द भी कोई नहीं

साल 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज, जसप्रीत बुमराह के इर्द-गिर्द भी कोई नहीं

  • जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 का अंत 71 टेस्ट विकेट के साथ किया। इस साल उनके अलावा कोई गेंदबाज 55 विकेट तक का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है। हालांकि टॉप-5 गेंदबाजों की इस लिस्ट में एक और भारतीय है।

Lokesh KheraMon, 30 Dec 2024 06:08 AM
1/6

जसप्रीत बुमराह का कोई सानी नहीं

जसप्रीत बुमराह ने एमसीजी में एक और 5 विकेट हॉल के साथ साल 2024 का अंत किया। यह साल बुमराह के लिए क्या लाजवाब रहा है। वह 2024 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले नंबर-1 गेंदबाज हैं। उनके अलावा एक और भारतीय इस लिस्ट में शामिल हैं।

2/6

गस एटकिंसन

इंग्लैंड के गस एटकिंसन साल 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर रहे। इस साल उन्होंने कुल 52 शिकार किए।

3/6

मैट हैनरी भी टॉप-5 में

न्यूजीलैंड के मैट हैनरी 48 विकेट के साथ इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। वह इस लिस्ट में शामिल होने वाले एकमात्र कीवी गेंदबाज हैं।

4/6

शोएब बशीर

इंग्लैंड के एक और गेंदबाज शोएब बशीर भी इस लिस्ट में शुमार हैं। उन्होंने साल 2024 में 49 विकेट चटकाए और वह तीसरे पायदान पर रहे।

5/6

जसप्रीत बुमराह नंबर-1

जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में खेले 13 टेस्ट मैचों की 26 पारियों में सर्वाधिक 71 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका औसत 14.92 का रहा, वहीं स्ट्राइक रेट 30.1 का था। बुमराह के अलावा कोई गेंदबाज इस साल 55 विकेट का आंकड़ा तक पार नहीं पाया।

6/6

रविंद्र जडेजा

रविंद्र जडेजा 48 विकेट के साथ इस लिस्ट में शामिल होने वाले दूसरे भारतीय रहे। उनका औसत 2024 में 24.29 का रहा और वह 5वें पायदान पर हैं।