Hindi NewsफोटोखेलIPL का ये महा शर्मनाक रिकॉर्ड हुआ RCB के नाम, लिस्ट में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई इंडियंस भी शामिल

IPL का ये महा शर्मनाक रिकॉर्ड हुआ RCB के नाम, लिस्ट में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई इंडियंस भी शामिल

  • IPL में एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा मुकाबले हारने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू पहली टीम है। आरसीबी ने बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक 46 आईपीएल मैच गंवाए हैं। इसी सीजन तीन मैच टीम हार चुकी है।

Vikash GaurSat, 19 April 2025 07:57 AM
1/6

RCB के नाम महा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज

इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL का एक शर्मनाक रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी के नाम दर्ज हो गया है। आरसीबी अपने होम ग्राउंड पर सबसे ज्यादा मुकाबले हारने वाली टीम बन गई है। आरसीबी इस सीजन एक भी मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जीत नहीं पाई है। इस लिस्ट में और कौन-कौन सी टीमें हैं, उनके बारे में भी जान लीजिए।

2/6

RCB सबसे फिसड्डी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी ने अब तक अपने होम ग्राउंड बेंगुलरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 94 मुकाबले खेले हैं। इनमें से 46 मुकाबले आरसीबी हारी है। आईपीएल के इतिहास में किसी अन्य टीम का अपने होम ग्राउंड पर ऐसा रिकॉर्ड नहीं है।

3/6

दिल्ली कैपिटल्स दिल्ली में ही रही फेल

लिस्ट में दूसरा नाम दिल्ली कैपिटल्स का है, जिसने अपने होम ग्राउंड दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कुल 45 मुकाबले गंवाए हैं। दिल्ली ने अपने होम ग्राउंड पर कुल 83 आईपीएल मैच खेले हैं।

4/6

केकेआर को कोलकाता में मिलती रही है हार

कोलकाता नाइट राइडर्स अपने होम ग्राउंड पर सबसे ज्यादा मुकाबले हारने वाली तीसरी टीम है, जिसने 38 मैचों में अब तक कोलकाता के ईडन गार्डेंस पर हार झेली है। केकेआर ने कोलकाता में कुल 91 मुकाबले खेले हैं।

5/6

मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड भी खराब

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, जिसने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कुल 84 मुकाबले अब तक खेले हैं और इनमें से 34 मैचों में हार झेली है।

6/6

पंजाब है लिस्ट में पांचवें नंबर पर

पंजाब किंग्स को मोहाली का आईएस बिंद्रा स्टेडियम रास नहीं आया था, जिसने करीब 50 फीसदी मैच मोहाली में गंवाए थे। मोहली में पंजाब ने 61 मैचों में से 30 मैचों में हार झेली थी।