मुंबई इंडियंस के खिलाफ ऋषभ पंत चार रन ही बना सके। आईपीएल 2025 में यह छठवीं बार है जब पंत सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने तमाम बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है।
सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा आमतौर पर तेज-तर्रार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इस सीजन में उन्होंने शतक भी बनाया है। लेकिन इसके साथ ही पांच बार वह सिंगल डिजिट पर भी आउट हो चुके हैं।
आईपीएल 2024 की खोज रहे जैक फ्रेजर मैक्गर्क के लिए यह सीजन भूलने जैसा रहा। जैक फ्रेजर इस सीजन में अभी तक पांच बार सिंगल डिजिट स्कोर पर अपना विकेट गंवा चुके हैं।
ईशान किशन की कहानी भी कुछ अलग नहीं हैं। हालांकि उन्होंने भी शतक बनाया है, लेकिन उसके बाद से उनका बल्ला खामोश रहा है। किशन भी पांच पारियों में सिंगल डिजिट में ही निपटे हैं।
इस आईपीएल का सबसे बड़ा फ्लॉप स्टार अगर कोई है तो वह हैं ग्लेन मैक्सवेल। ऑस्ट्रेलिया का यह तूफानी ऑलराउंडर बल्ले से कोई भी प्रभाव नहीं छोड़ पाया है। पांच पारियों में वह भी सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं।