TRP List 23rd Week 2022 Anupama tops the chart in BARC report Yeh Rishta Kya Kehlata Hai beats Banni Chow Home Delivery and Ghum Hai kisikey pyaar meiin TRP List 23rd Week 2022: ये रिश्ता क्या कहलाता है ने 'बन्नी चाउ' को दी मात, खराब हुई अनुपमा की हालत
Hindi NewsफोटोमनोरंजनTRP List 23rd Week 2022: ये रिश्ता क्या कहलाता है ने 'बन्नी चाउ' को दी मात, खराब हुई अनुपमा की हालत

TRP List 23rd Week 2022: ये रिश्ता क्या कहलाता है ने 'बन्नी चाउ' को दी मात, खराब हुई अनुपमा की हालत

साल 2022 के 23वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी हो चुकी है। इस बार लिस्ट में अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है और गुम है किसी के प्यार में समेत कई शोज के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही...

Garima SinghThu, 16 June 2022 01:21 PM
1/9

trp list

इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। हर एक शो के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है। BARC की ओर से साल 2022 के 23वें हफ्ते (TRP List 23rd Week 2022) की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी गई है। नीचे डालिए एक नजर इस हफ्ते के टॉप शोज की लिस्ट...

2/9

1

रूपाली गांगुली का शो अनुपमा (Anupama) इस बार भी बाजी मार ले गया है लेकिन इसके नीचे के शोज की रेटिंग्स में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में अनुपमा के मेकर्स के लिए आने वाले दिनों में मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।

3/9

d

स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की रेटिंग इस हफ्ते बढ़ी है। इस हफ्ते हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौर का यह शो दूसरी पोजीशन पर है।

4/9

6

गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। सम्राट की मौत के बाद से सीरियल की कहानी ने नया मोड़ ले लिया है। 23वें हफ्ते में इस शो को टीआरपी लिस्ट में तीसरी पोजीशन मिली है।

5/9

2

पिछले हफ्ते दूसरा पायदान झटकने वाली बन्नी चाउ होम डिलीवरी (Banni Chow Home Delivery) भी इस हफ्ते तीसरी पोजीशन पर है। पिछले 2 हफ्ते से इस शो में एक ही ट्रैक चल रहा है जिसकी वजह से दर्शकों का रुझान दूसरी शो की ओर दिखा है।

6/9

d

चौथे नंबर पर इस बार जीटीवी का शो कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) है। कुमकुम भाग्य की कहानी में इन दिनों नया ट्विस्ट आया हुआ है, जिसके चलते दर्शक इसके हर एक एपिसोड को बड़े ही चाव से देख रहे हैं।

7/9

3

कुमकुम भाग्य का स्पिन ऑफ शो कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) भी दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाए हुए है। इस हफ्ते इस शो को पांचवी पोजीशन मिली है।

8/9

4

बता दें कि इस बार 5th पोजीशन पर कई टीवी शोज को जगह मिली है। उनमें से एक ये है चाहतें (Yeh Hai Chahatein) भी है।

9/9

5

सुंबुल तौकीर खान के शो इमली (Imlie) ने भी 5th पोजीशन पर अपना कब्जा जमा लिया है लेकिन वैसे देखा जाए तो पिछले कुछ समय से इसकी रेटिंग में लगातार गिरावट ही आ रही है।