Pehchan Kon This Bollywood Actress Was Asked To Remove Blouse In Front Of Amitabh Bachchan Know What Happened Then जब अमिताभ बच्चन के सामने इस एक्ट्रेस को ब्लाउज उतारने को कहा, मना करने पर फिर…
Hindi Newsफोटोमनोरंजनजब अमिताभ बच्चन के सामने इस एक्ट्रेस को ब्लाउज उतारने को कहा, मना करने पर फिर…

जब अमिताभ बच्चन के सामने इस एक्ट्रेस को ब्लाउज उतारने को कहा, मना करने पर फिर…

आज हम आपको 90 के दशक की एक पॉपुलर एक्ट्रेस का किस्सा बताने वाले हैं जिसे फिल्म के सीन के दौरान अमिताभ बच्चन के सामने ब्लाउज उतारने को कहा गया। वहीं जब एक्ट्रेस ने मना किया तब डायरेक्टर को गुस्सा आ गया।

Sushmeeta SemwalMon, 5 May 2025 09:26 AM
1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस

फिल्मों में कई बार ऐसे सीन हो जाते हैं जिनको लेकर एक्टर्स अनकम्फर्टेबल हो जाते हैं। कभी-कभी तो इस वजह से एक्टर्स और फिल्ममेकर्स के बीच अनबन भी हो जाती है। अब बताते हैं आपको ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में जिन्हें डायरेक्टर ने अमिताभ बच्चन के सामने ब्लाउज उतारने को कगहा।

2/8

क्या हुई थी दिक्कत

हम बात कर रहे हैं माधुरी दीक्षित की। टीनू आनंद की फिल्म थी जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित को साथ लेने का फैसला किया। फिल्म का नाम था शनाख्त। फिल्म के शूट के दौरान कुछ ऐसा हुआ था कि माधुरी को फिल्म से निकालने तक की बात हो गई थी।

3/8

क्या था सीन

टीनू ने रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म में एक सीन था जिसमें अमिताभ बच्चन को चेन से बांधा गया था। वह माधुरी को बचाने आते हैं, लेकिन गुंडे उन्हें पकड़ लेते हैं। इस सीन में ही माधुरी को फिर सामने आना था गुंडों के और कहना था कि चेन में बंधे शख्स पर अटैक करने से क्या मतलब जब उनके सामने महिला है।

4/8

ब्लाउज उतारने को कहा गया

टीनू का दावा था कि उन्होंने फिल्म को साइन करते वक्त माधुरी को सब बता दिया था सीन के बारे में। उन्होंने कहा था, मैंने माधुरी को बताया था कि आपको ब्लाउज उतारना पड़ेगा। हम आपको ब्रा में दिखाएंगे और किसी चीज की आड़ में नहीं छिपाएंगे क्योंकि आप अपने पार्टनर को बचाने के लिए खुद को ऑफर कर रही हो। मैंने कहा था कि पहले ही दिन मैं शूट करूंगा और वह मान गई थीं।

5/8

माधुरी ने किया मना

टीनू ने फिर बताया कि शूटिंग के पहले दिन सीन शूट होना था, माधुरी ने फिर मना कर दिया। मैंने पूछा क्या हुआ। उन्होंने कहा टीनू मुझे यह सीन नहीं करना है। मैंने कहा सॉरी आपको करना होगा। उन्होंने फिर मना किया तो मैंने कहा ओके पैक अप, फिल्म को छोड़ दो, मैं अपनी शूटिंग कैंसल कर रहा हूं।

6/8

अमिताभ ने समझाया

अमिताभ फिर सिचुएशन को गंभीर होता देख बीच में आए और टीनू को कहा कि क्यों तुम बहस कर रहो हो। अगर उन्हें आपत्ती है तो छोड़ दो। इस पर टीनू ने कहा कि अगर ऐसा था तो उन्हें पहले बताना था, फिल्म साइन करने से पहले।

7/8

मान गई फिर शूट करने के लिए

माधुरी ने हालांकि बाद में वो सीन किया क्योंकि इस विवाद के बाद फिर माधुरी की सेकेट्री आई टीनू के पास और कहा कि माधुरी इस सीन को करने के लिए तैयार है।

8/8

माधुरी-अमिताभ

बता दें कि माधुरी और अमिताभ की साथ में यह एक ही फिल्म थी। इसके अलावा बिग बी की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में माधुरी का एक गाना था।