5 से 11 मई 2025 के बीच नेटफ्लिक्स, जी5, अमेजन प्राइम वीडियो आदि पर कई सारी फिल्में-सीरीज आने वाली हैं।
रॉबिनहुड एक तेलुगू एक्शन कॉमेडी फिल्म है। वेंकी कुदुमुला के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नितिन और श्रीलीला लीड रोल में हैं। 123 तेलुगू डॉट कॉम की एक खबर के मुताबिक, रॉबिनहुड 10 मई 2025 से शाम 6 बजे से जी5 पर स्ट्रीम होगी।
हिंदी रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा सीरीज 'द रॉयल्स' 9 मई के दिन नेटफ्लिक्स पर आएगी। इस सीरीज में भूमि पेडनेकर, सीईओ सोफिया शेखर और ईशान खट्टर, राजकुमार अविराज सिंह के रोल में नजर आएंगे।
'द डेविल्स प्लान: सीजन 2' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 6 मई के दिन रिलीज होगा। बता दें, ये एक कोरियाई रिएलिटी गेम शो है। इसके दूसरे सीजन में नए ट्विस्ट्स और इंटेंस चैलेंजेस हैं।
हिंदी पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म 'द डिप्लोमैट' में जॉन अब्राहम, भारतीय डिप्लोमैट जे.पी. सिंह की भूमिका में नजर आएंगे हैं। ये फिल्म 2017 की सच्ची घटना पर आधारित है और 9 मई के दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
तमिल एक्शन थ्रिलर 'गुड बैड अग्ली' 8 मई के दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म में अजित कुमार लीड रोल में हैं। तगड़े एक्शन सीन्स और सस्पेंस से भरी ये कहानी एक अनोखे मिशन की है।
हिंदी ड्रामा सीरीज 'ग्राम चिकित्सालय' 9 मई के दिन अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस सीरीज में अमोल पाराशर, विनय पाठक, और आकांक्षा रंजन कपूर हैं। गांव के हॉस्पिटल में सेट, ये सीरीज हेल्थकेयर और इमोशन्स की कहानी है।
सलमान खान की हिंदी एक्शन ड्रामा फिल्म 'सिकंदर' 11 मई के दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म में सिकंदर अन्याय के खिलाफ लड़ता है। ये फिल्म एक्शन और इमोशन्स का जबरदस्त मिक्स है।