Bollywood 9 small town actors who are giving tough competition to insiders ‘नेपोकिड्स’ पर भारी पड़ते हैं छोटे शहरों के ये 9 एक्टर्स, 2 को मिल रहीं ताबड़तोड़ फिल्में
Hindi Newsफोटोमनोरंजन‘नेपोकिड्स’ पर भारी पड़ते हैं छोटे शहरों के ये 9 एक्टर्स, 2 को मिल रहीं ताबड़तोड़ फिल्में

‘नेपोकिड्स’ पर भारी पड़ते हैं छोटे शहरों के ये 9 एक्टर्स, 2 को मिल रहीं ताबड़तोड़ फिल्में

  • बॉलीवुड में अगर आपका कनेक्शन है तो फिल्म पाने का रास्ता आसान हो जाता है। लेकिन अगर आपमें टैलेंड है तो यहां अपनी राह खुद बना सकते हैं, भले ही आप छोटे शहर से हों। यहां देखें ऐसे ही 9 एक्टर्स।

Prashant SinghThu, 24 April 2025 01:50 PM
1/5

छोटे शहरों के धमाल एक्टर्स

बॉलीवुड में हिट होने के लिए जरूरी नहीं आप बड़े शहर या किसी फिल्मी बैकग्राउंड के हों। अगर आपमें टैलेंट और जज्बा है तो छोटी जगह में पैदा होकर भी मनोरंजन की दुनिया में नाम कमा सकते हैं। यहां छोटे शहरों के ऐसे 9 एक्टर्स हैं जिन्होंने बड़ा नाम किया। इनमें से तृप्ति डिमरी को 2024 को खूब फिल्में मिलीं और कार्तिक आर्यन के खाते में भी मूवीज का खजाना है।

2/5

तृप्ति डिमरी

तृप्ति डिमरी एनिमल के बाद ऐसी छाईं कि लोगों ने उन्हें नैशनल क्रश और भाभी 2 कहना शुरू कर दिया। तृप्ति की सफलता से उत्तराखंड के लोग काफी खुश थे। दरअसल तृप्ति डिमरी पहाड़ी हैं और उनका जन्म उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में हुआ था।

3/5

कंगना रनौत

कंगना रनौत का हिमाचल कनेक्शन तो सबको पता है। वह छोटी सी जगह में पैदा हुईं लेकिन सपने बड़े देखे। वह सक्सेसफुल एक्ट्रेस होने के साथ अब पॉलिटिक्स में भी आ चुकी हैं।

4/5

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा उत्तर प्रदेश के बरेली शहर की होकर ग्लोबल आइकॉन बन चुकी हैं। उन्होंने साबित किया कि नाम रौशन करने के लिए शहर बड़ा नहीं बल्कि सपने बड़े होने चाहिए।

5/5

यामी गौतम

यामी गौतम भी हिमाचल से हैं। वह बिलासपुर में पैदा हुई थीं। उन्होंने बॉलीवुड में खुद को बेहतरीन एक्ट्रेस साबित किया।