ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने भारत में गोल्ड लाइन और स्पेशल एडिशन मोटरसाइकिलों की अपनी नई रेंज लॉन्च की है, जिसमें 18 मोटरसाइकिलों के मौजूदा पोर्टफोलियो में 9 मोटरसाइकिल शामिल हैं। गोल्ड लाइन रेंज में 6 मोटरसाइकिलें हैं, जबकि स्पेशल एडिशन में 3 मोटरसाइकिलें शामिल हैं, जो एक साल की लिमिटेड समय के लिए ही मिलेंगी। (Truimph)
गोल्ड लाइन में स्ट्रीट स्क्रैम्बलर 900 995,000 रुपए, बोनेविल टी100 1,009,000 रुपए, बोनेविल टी120 1,179,000 रुपए, बोनेविल टी120 ब्लैक 1,179,000 रुपए, बॉबर 1,275,000 रुपए और स्पीडमास्टर 1,275,000 रुपए एक्स-शोरूम कीमत के साथ शामिल है। (Truimph)
स्पेशल एडिशन बाइक्स में स्ट्रीट ट्विन ईसी1 885,000 रुपए, रॉकेट 3आर 221, 2080000 रुपए, और रॉकेट 3 जीटी 221 2140000 रुपए एक्स-शोरूम शामिल हैं। गोल्ड लाइन एडिशन में नई बोनेविले जनरेशन के सभी हालिया अपडेट शामिल हैं। (Truimph)
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया के बिजनेस हेड, शोएब फारूक ने इस मौके पर कहा कि हमें भारत में मोटरसाइकिलों की गोल्ड लाइन और स्पेशल एडिशन रेंज लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है। कस्टम पेंटेड मोटरसाइकिलों के लिए ग्राहकों की डिमांड में इजाफा हुआ है। (Truimph)
शोएब ने बताया कि गोल्ड लाइन्स और स्पेशल एडिशन में कुल मिलाकर 9 मोटरसाइकिलें शामिल हैं, जिससे हमें भारत में किसी भी प्रीमियम मैन्युफैक्चरर द्वारा मोटरसाइकिलों का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो मिलता है। भारत में आज हमारी टोटल मोटरसाइकिल मॉडर्न क्लासिक्स, रोडस्टर्स और एडवेंचर रेंज में 27 मोटरसाइकिलों की है। (Truimph)