किआ इंडिया ने अपनी 7 सीटर MPV को पेश कर दिया है। भारत में इसकी ऑफिशियल बुकिंग शुरू हो गई है। इस कार का मुकाबला Maruti Suzuki XL6 और Hyundai Alcazar जैसी गाड़ियों के साथ रह सकता है। कंपनी ने बताया कि इसी बिक्री 2022 की पहली तिमाही के आखिरी में होगी। यानी Kia Carens फरवरी या मार्च 2022 में लॉन्च होगी।
फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एम्बिएंट मूड लाइटिंग, एयर प्यूरीफायर, और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह देश की सबसे सुरक्षित कारों में से एक होगी। इसमें 6 एयरबैग, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, हिल स्टार्ट असिस्ट और ABS जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर दिए जाएंगे।
लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें स्प्लिट लाइटिंग सेटअप, सिग्नेचर LED डीआरएल, स्लीक एलईडी हेडलैंप, और बड़े एयर इंटेक के साथ मस्कुलर बंपर मिलता है। इसमें 16 इंच के स्पोर्टी अलॉय व्हील्स, बोल्ड कैरेक्टर लाइन्स और रूफ रेल्स भी मिलते हैं। पीछे की तरफ शार्प-लुकिंग रैपअराउंड एलईडी टेललैंप्स हैं जो एक एलईडी स्ट्रिप के जरिए कनेक्ट हैं।
किआ कारेंस दो लेआउट- 6 सीटर और 7 सीटर में लाई गई है। किआ का कहना है कि कारेंस में 2780mm के साथ सेगमेंट का सबसे लंबा व्हीलबेस दिया गया है। इसकी कुल लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 4540mm, 1800mm और 1700mm है।
Kia Carens में पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ कई गियरबॉक्स मिलेंगे। इसमें 1.5L, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.4L, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होंगे जो क्रमशः 144Nm के साथ 115bhp और 242Nm के साथ 140bhp वाले हैं। साथ ही 1.5L, 4-सिलेंडर डीजल मोटर भी होगा, जो 115bhp की पावर और 250Nm का टार्क पैदा करता है।