Just a small change and the car will give great mileage know this simple trick बस छोटा सा बदलाव और गाड़ी देगी धुआंधार माइलेज, जान लीजिए आसान सी ट्रिक
Hindi Newsफोटोऑटोबस छोटा सा बदलाव और गाड़ी देगी धुआंधार माइलेज, जान लीजिए आसान सी ट्रिक

बस छोटा सा बदलाव और गाड़ी देगी धुआंधार माइलेज, जान लीजिए आसान सी ट्रिक

यहां हम आपको कार ड्राइविंग के 5 टिप्स बता रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आपकी कार का...

Vishal KumarTue, 8 March 2022 04:32 PM
1/6

car driving tips

हर कोई चाहता है कि उनकी गाड़ी बढ़िया माइलेज दे। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के बीच यह और भी चिंताजनक विषय बन जाता है। बढ़िया माइलेज पाने के कई तरीके हो सकते हैं, लेकिन सबसे कारगर है ड्राइविंग का तरीका। यहां हम आपको कार ड्राइविंग के 5 टिप्स बता रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आपकी कार का माइलेज ज़रूर बढ़ेगा।

2/6

car driving tips

1. इस स्पीड पर करें ड्राइव: गाड़ी की स्पीड इसके माइलेज पर सीधा असर करती है। खुली सड़क पर जब भी ड्राइव करें, तो टॉप गियर में गाड़ी को 80kmph की स्पीड पर मेंटेन करके चलें। इसके ऊपर स्पीड जितना बढ़ेगी, फ्यूल उतना ज्यादा खर्च होगा।

3/6

car driving tips

2. बार-बार ब्रेक दबाने से बचें: बार-बार ब्रेक दबाने से बचना चाहिए। इसका आसान तरीका है कि आगे वाली गाड़ी से पर्याप्त दूरी मेंटेंन करके रखें। इसके अलावा सामने आ रहे स्पीड ब्रेकर या अन्य अवरोध को देख स्पीड कम कर लें, ताकि कम ब्रेक अप्लाई करने पडे।

4/6

car driving tips

3. क्रूज़ कन्ट्रोल का करें इस्तेमाल: गाड़ियों में लंबे समय से क्रूज कंट्रोल का फीचर आ रहा है। इस फीचर के जरिए कार आपकी सेट की गई स्पीड पर चलती जाती है। हाईवे और खुली सड़कों पर आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे माइलेज भी अच्छा मिलेगा।

5/6

car driving tips

4. सही स्पीड पर सही गियर: गाड़ी को हमेशा सही गियर पर चलना ही आपको अच्छा माइलेज दिला पाता है। हाई गियर में कम स्पीड और लो गियर में हाई स्पीड से फ्यूल की बर्बादी होती है। स्पीड के हिसाब से गियर बदलें। इससे आपकी गाड़ी के इंजन पर दबाव भी कम पड़ता है।

6/6

car driving tips

5. आराम से बढ़ाएं स्पीड: गाड़ी की स्पीड धीरे-धीरे बढ़ाएं। अचानक स्पीड बढ़ाने या अचानक कम करने से गाड़ी अच्छा माइलेज नहीं दे पाती। गाड़ी को एक ही लेन में बनाये रखें, इससे गाड़ी की स्पीड भी बनी रहेगी।