EeVe India Launches Electric Scooter Soul Know Features and Price EeVe India ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर Soul, जानें फीचर्स और कीमत
Hindi NewsफोटोऑटोEeVe India ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर Soul, जानें फीचर्स और कीमत

EeVe India ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर Soul, जानें फीचर्स और कीमत

EeVe India ने हाल ही में सोल (Soul) नाम से अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है।

VikasMon, 20 Dec 2021 04:32 PM
1/5

eeve india launches electric scooter soul know features and price

EeVe India ने हाल ही में सोल (Soul) नाम से अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि नए सोल ई-स्कूटर की कीमत 1.39 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है और यह 'यूरोपीय टेक्नोलॉजी' स्टेंडर्स पर बेस्ड है। (Photo-EeVe)

2/5

eeve india launches electric scooter soul know features and price

ईवी सोल (EeVe Soul) में आईओटी इनेबल्ड, एंटी-थेफ्ट लॉक सिस्टम, जीपीएस नेविगेशन, यूएसबी पोर्ट, कीलेस एक्सपीरियंस, रिवर्स मोड, सेंट्रल ब्रेकिंग सिस्टम जियोटैगिंग और जियो-फेंसिंग जैसे कई स्मार्ट फीचर्स हैं। (Photo-EeVe)

3/5

eeve india launches electric scooter soul know features and price

यह भारत में 3 साल की वारंटी के साथ लॉन्च किया गया है। स्कूटर एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है जिसमें एडवांस लिथियम फेरस फॉस्फेट (एलएफपी) स्वैपेबल/डिटैचेबल बैटरी लगी है। (Photo-EeVe)

4/5

eeve india launches electric scooter soul know features and price

कंपनी ने चार्जिंग समय को लेकर कोई डेटा तो जारी नही किया है लेकिन बताया है कि स्कूटर को 0-100 प्रतिशत चार्ज होने में लगभग 3-4 घंटे लगते हैं। इसकी टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटा है और इसमें 120 किमी से अधिक की फुल चार्ज रेंज मिलती है। (Photo-EeVe)

5/5

eeve india launches electric scooter soul know features and price

ईवी इंडिया के डायरेक्टर हर्षवर्धन डिडवानिया ने कहा कि ईवी इंडिया भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी एक्सपीरियंस में क्रांति लाने के लिए काम कर रहा है जो बढ़ती पर्यावरणीय चिंताओं के समाधान पेश कर सकती है। उन्होंने कहा कि हमारा लेटेस्ट EeVe इलेक्ट्रिक स्कूटर कार्बन फुटप्रिंट और लगातार बढ़ती तेल की कीमतों के बोझ को कम करने में मदद करेगा।(Photo-EeVe)