केटीएम ने अपनी नई बाइक KTM 250 एडवेंचर को लॉन्च कर दिया है। भारत में इस एडवेंचर बाइक की कीमत 2,35,000 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। (Photo-KTM)
लॉन्च होने के बाद इसकी बुकिंग भी जारी है, आप इसे नजदीकी केटीएम शोरूम पर जाकर बुक और 6300 रुपए प्रति महीने के स्पेशल ईएमआई ऑप्शन के साथ खरीद सकते है। (Photo-KTM)
KTM 250 एडवेंचर में 248-सीसी डीओएचसी फोर-वाल्व सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन है जो 30पीएस पावर और 24 एनएम टॉर्क देता है। (Photo-KTM)
2022 केटीएम 250 एडवेंचर दो नए कलर ऑप्शन के साथ आती है जिसमें केटीएम इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और केटीएम फैक्ट्री रेसिंग ब्लू शामिल है। (Photo-KTM)
बजाज ऑटो लिमिटेड के प्रेसिडेंट (प्रोबाइकिंग) सुमीत नारंग ने कहा कि 2022 केटीएम 250 एडवेंचर ट्रैवल-एंडुरो मोटरसाइकिल है जो देश भर में बाइकर्स को पसंद आएगी। (Photo-KTM)
केटीएम 250 एडवेंचर मोटरसाइकिल रोज चलाने के लिहाज से और विकएंड पर ऑफ रोडिंग के लिहाज से शानदार अनुभव प्रदान करेगी। (Photo-KTM)