वास्तु शास्त्र कहता है कि कुछ चीजों को दूसरों के घर से नहीं लाना चाहिए। ऐसा नहीं करने पर व्यक्ति को व्यक्तिगत व व्यावसायिक रूप से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। घरेलू सुख-शांति भंग होती है और घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। जानें वास्तु एक्सपर्ट मुकुल रस्तोगी से ऐसी कौन-सी चीजें हैं, जिन्हें किसी दूसरों की नहीं लेनी चाहिए।
वास्तु के अनुसार, दूसरे का फर्नीचर अपने घर में नहीं रखना चाहिए। मान्यता है कि यह जीवन में नकारात्मकता ला सकता है।
वास्तु के अनुसार, किसी दूसरे का छाता भी कभी नहीं लाना चाहिए न ही प्रयोग करना चाहिए। यह ग्रहों की स्थिति को प्रभावित कर सकता है।
किसी दूसरे के चप्पल-जूते नहीं इस्तेमाल करनी चाहिए और न ही लेनी चाहिए। वास्तु कहता है कि इससे उनकी समस्याओं को झेलना पड़ सकता है।
वास्तु के अनुसार, दूसरों के घर से चूल्हा या गैस स्टोव लेना या मांगना शुभ नहीं होता है। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में बरकत नहीं आती है।
वास्तु के अनुसार, कभी भी किसी व्यक्ति से कोई भी बिजली से चलने वाला सामान मुफ्त में नहीं लेना चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से बुरा समय आ सकता है।