Hindi Newsएनसीआर न्यूज़woman sing bhajan perform kirtan until cisf steps in delhi metro watch viral video

आराम से कीर्तन कर रही थीं महिलाएं, अचानक पहुंचा CISF ऑफिसर; दिल्ली मेट्रो का Video वायरल

दिल्ली मेट्रो को अगर नए कंटेट का खजाना कहा जाए तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा। करीब रोजाना दिल्ली की लाइफलाइन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। कभी यात्री आपस में भिड़ते, तीखी बहस करते या डांस करते हुए दिख जाते हैं।

Sneha Baluni नई दिल्लीष हिन्दुस्तान टाइम्सThu, 17 April 2025 01:56 PM
share Share
Follow Us on
आराम से कीर्तन कर रही थीं महिलाएं, अचानक पहुंचा CISF ऑफिसर; दिल्ली मेट्रो का Video वायरल

दिल्ली मेट्रो को अगर नए कंटेट का खजाना कहा जाए तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा। करीब रोजाना दिल्ली की लाइफलाइन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। कभी यात्री आपस में भिड़ते, तीखी बहस करते या डांस करते हुए दिख जाते हैं। हाल ही टीशर्ट उतारे एक लड़का दूसरे शख्स को लड़ाई के ललकारते हुए दिखा था। कुछ दिनों पहले काम में ईयरफोन लगाए एक युवक राधे-राधे कहते हुए डांस करते नजर आया था। जब तक ट्रेन उसके स्टेशन पर नहीं पहुंची उसका डांस जारी रहा।

भजन गाती दिखीं महिलाएं

अब इसी तरह का भक्तिमय वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें महिलाओं का एक समूह चलती मेट्रो के एक कोच के अंदर ढोलकी और मंजीरे के साथ कीर्तन कर रही हैं। महिलाएं पूरे जोश के साथ भजन गाती हुईं दिख रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान उनके द्वारा अपने साथ लेकर आए वाद्य यंत्र और धार्मिक चिन्ह वाले स्कार्फ और दुपट्टे पर गया। कई लोगों का मानना है कि यह अचानक किया गया एक्ट नहीं बल्कि योजनाबद्ध तरीके से की गई गतिविधि थी।

सीआरपीएफ से मांगी माफी

वीडियो में दिख रहा है कि महिलाएं पूरे जोश के साथ भजन-कीर्तन कर रही हैं। इस दौरान कई यात्री उन्हें देखते हैं। कुछ समय बाद वहां सीआरपीएफ पुलिस का जवान आ जाता है। जिसे देखकर महिलाएं माफी मांगने लगती हैं। वो सॉरी कहती हैं और वादा करती हैं कि फिर कभी मेट्रो के नियम नहीं तोड़ेंगी। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर बिल्लू सांडा 7011 अकाउंट से इसे शेयर किया गया है। जिसे अबतक 91,487 लाइक मिल चुके हैं। वहीं हजारों लोग कमेंट कर चुके हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स ने क्या कहा

सोशल मीडिया पर लोगों ने कई तरह के कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है।' दूसरे ने लिखा, '30 रुपए की टिकट में कॉन्सर्ट देख लिया।' तीसरे यूजर ने लिखा, मैं कभी ऐसी किसी मेट्रों में क्यों नहीं होती हूं। चौथे यूजर ने लिखा, 'भाई भगवान की इज्जत करना सिख लो लोग वहां चलते है नीचे रख कर कीर्तन शुरू कर दिया आस्था के नाम पर ये सब मत करो।' कुछ लोग सीआईएसएफ की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'सीआईएसएफ के लिए इज्जत।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये सही किया सीआईएसएफ ने।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'सैल्यूट पुलिस ऑफिसर।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें