Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Why Pakistani flag pasted in the middle of the road in Noida after the Pahalgam attack

पहलगाम हमले के बाद नोएडा में सड़क के बीचों बीच क्यों चिपकाया पाकिस्तानी झंडा

पहलगाम हमल के बाद लोगों में भारी आक्रोश है और वह पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस बीच नोएडा में पाकिस्तानी झंडा चिपकाने का मामला सामने आया है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 27 April 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले के बाद नोएडा में सड़क के बीचों बीच क्यों चिपकाया पाकिस्तानी झंडा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में 26 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हमला 22 अप्रैल को हुआ। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने लोगों के नाम और धर्म पूछकर उन्हें मारा। कई लोगों को कलमा पढ़ने के लिए भी कहा। जो लोग कलमा नहीं पढ़ सके, उनकी हत्या कर दी। इस हमले के लोग लोगों को गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ है। वह आतंकियों और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस बीच नोएडा में सड़के के बीचों बीच पाकिस्तान का झंडा चिपकाने का मामला सामने आया है।

दरअसल पहलगाम हमले के बाद नोएडा के लोगों में भारी आक्रोश है और इसी गुस्से में सड़क के बीचों बीच पाकिस्तानी झंडा चिपकाया गया है। ये झंडा नोएडा के एडोब चौराहे के बीचों बीच सड़क पर चिपकाया गया है जिससे वहां आने वाली गाड़ी और पैदल यात्री उसे रौंद सकें।

पाकिस्तान का फूंका पुतला

वहीं अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा महानगर गाजियाबाद के बैनर तले पहलगाम पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में आज शाम सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा पाकिस्तान का पुतला फूंका और कैंडल मार्च आयोजित किया गया।

272 पाकिस्तानी नागरिकों ने छोड़ा भारत

इस बीच पिछले दो दिन में लगभग 272 पाकिस्तानी नागरिक अटारी-वाघा सीमा चौकी के रास्ते भारत छोड़ पाकिस्तान जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि रविवार को पाकिस्तान के 12 श्रेणियों के अल्पकालिक वीजा धारकों के लिए भारत में रहने की समय सीमा समाप्त होने के मद्देनजर सैकड़ों और पाकिस्तानियों के स्वदेश लौटने की संभावना है।

अधिकारी के मुताबिक, पंजाब स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते 13 राजनयिकों और अधिकारियों समेत कुल 629 भारतीय नागरिक पिछले दो दिन में पाकिस्तान से भारत वापस आ चुके हैं।

भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़कर जाने का निर्देश दिया था।

दक्षेस वीजा धारकों के लिए भारत स्वदेश लौटने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल निर्धारित की गई थी। वहीं, चिकित्सा वीजा रखने वालों को 29 अप्रैल तक देश से जाने का निर्देश दिया गया था।

भाषा से इनपुट

अगला लेखऐप पर पढ़ें