Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Why omar Abdullah Flight Diverted TO Jaipur Delhi Airport Reply

जयपुर डायवर्ट क्यों हुईं उमर अब्दुल्ला की फ्लाइट, दिल्ली एयरपोर्ट ने दिया जवाब

  • उमर अब्दुल्ला ने उनकी फ्लाइट लेट होने और शनिवार देर रात दिल्ली में फ्लाइट उतरने से पहले जयपुर डायवर्ट करने को लेकर नाराजगी जताई थी इसी के साथ उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट की कड़ी आलोचना की थी।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, भाषाSun, 20 April 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
जयपुर डायवर्ट क्यों हुईं उमर अब्दुल्ला की फ्लाइट, दिल्ली एयरपोर्ट ने दिया जवाब

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उनकी फ्लाइट लेट होने और शनिवार देर रात दिल्ली में फ्लाइट उतरने से पहले जयपुर डायवर्ट करने को लेकर नाराजगी जताई थी इसी के साथ उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट की कड़ी आलोचना की थी। अब दिल्ली एयरपोर्ट ने इसकी वजह बताई है।

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने उन्हें हुई असुविधा पर खेद जताया है और कहा है कि रनवे के रखरखाव संबंधी कार्यों और पूर्वी हवाओं के कारण समस्या हुई है। अब्दुल्ला ने रात 1:08 बजे ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था ,दिल्ली एयरपोर्ट पर व्यवस्था बहुत खराब है। (मेरी भाषा के लिए क्षमा करें, लेकिन मैं विनम्र होने के मूड में नहीं हूं)। जम्मू से निकलने के बाद 3 घंटे हवा में रहने के बाद हमें जयपुर के लिए डायवर्ट कर दिया गया और इसलिए मैं यहां सुबह 1 बजे विमान की सीढ़ियों पर ताज़ी हवा ले रहा हूं। मुझे नहीं पता कि हम यहां से किस समय निकलेंगे।

उन्होंने जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट की सीढ़ियों पर खड़े होकर ली गई एक तस्वीर भी शेयर की। देर रात 03:40 बजे एक अन्य पोस्ट में अब्दुल्ला ने कहा कि अगर किसी को आश्चर्य हो रहा है, तो मैं बता दूं कि मैं देर रात तीन बजे के बाद दिल्ली पहुंचा।

वहीं मुख्यमंत्री को जवाब देते हुए, डीआईएएल ने कहा कि उसने दिल्ली में हवा के बदलते रुख के बारे में कई एडवाइजरी जारी की हैं। 11:10 बजे एक पोस्ट में कहा गया, सभी स्टेकहोल्डर के साथ परामर्श के बाद और हवा के रुख को देखते हुए, आठ अप्रैल को रनवे 10/28 को आईएलएस अपग्रेडेशन के लिए बंद कर दिया गया है। इसी कड़ी में एयरपोर्ट ने कहा कि सुबह की हमारी बातचीत के बाद, मैं यह बताना चाहूंगा कि मौजूदा देरी/डायवर्सन के लिए दिल्ली एयरपोर्ट को दोषी ठहराना गलत है। सच यह है कि आवश्यक इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) अपग्रेडेशन के लिए 8 अप्रैल से रनवे 10/28 को बंद करने की योजना सभी संबंधित हितधारकों के परामर्श से और 4 महीने पहले ऐतिहासिक हवा के पैटर्न के आधार पर पहले ही बना ली गई थी।

‘इंडिगो’ के एक सूत्र ने कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर भीड़भाड़ के कारण फ्लाइट को जयपुर ले जाया गया था। हाल के दिनों में, रखरखाव कार्यों और पूर्वी हवाओं के मद्देनजर एक रनवे के बंद होने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों में देरी हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें