Hindi Newsएनसीआर न्यूज़We are not going to stop this scheme PM Modi again hinted at free schemes

हम योजना बंद करने वाले नहीं; पीएम मोदी ने मुफ्त वाली स्कीमों पर फिर किया इशारा

  • दिल्ली के करतार नगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर दिल्ली में चल रही योजनाओं को जारी रखने से जुड़े संकेत दिए हैं। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 29 Jan 2025 02:22 PM
share Share
Follow Us on
हम योजना बंद करने वाले नहीं; पीएम मोदी ने मुफ्त वाली स्कीमों पर फिर किया इशारा

दिल्ली के करतार नगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर दिल्ली में चल रही योजनाओं को जारी रखने से जुड़े संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि हम योजना बंद करने वाले नही हैं। इस तरह पीएम मोदी ने आप को आड़े हाथों लेते हुए मुफ्त वाली स्कीमों को लेकर बयान दिया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।

नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभा में कहा कि हम योजनाओं को बंद करने वालों में से नही हैं। हम योजनाओं को बल देने वालों मे से हैं। उन्होंने कांग्रेस द्वारा चलाई गई नल से जल देने वाली योजना का जिक्र करते हुए ये बयान दिया था। पीएम मोदी ने कहा कि 2014 के पहले तीन करोड़ ग्रामीण परिवारों के पास नल का ग्रामीण कनेक्शन था। लेकिन हम पांच साल में हमने 12 करोड़ नए परिवारों को नल के जल से जोड़ा। मोदी ने कहा कि कांग्रेस के जमाने में भी नल से जल की योजना थी। क्या हमने आकर के बंद कर दी क्या, नहीं बंद कर दी। हमने तो ऊपर से आकर उसे और मजबूत कर दिया।

मोदी ने कहा कि ये लोग एक और अफवाह फैला रहे हैं कि भाजपा योजना बंद करेगी। 2014 में जब मैं लोकसभा का चुनाव लड़ रहा था, तो ये कांग्रेस वाले गांव-गांव गली-गली जाकर कहते थे कि मोदी आएगा, भाजपा आएगी तो ये मनरेगा बंद हो जाएगा। आपकी रोजी-रोटी खत्म हो जाएगी। भड़का रहे थे। मोदी ने कहा कि आज 11 साल हो गए, मैंने उस दिन भी कहा था मैं योजनाओं को बंद नहीं करूंगा। मैं योजनाओं को बल दूंगा। मैने योजनाओं को बल दिया। उसमें जो बेइमानी थी। मनरेगा में से बेइमानी को हटाया और उसे मजबूती देने का काम किया।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में विधवा महिला की बेटी की शादी में देंगें 1.1 लाख, कांग्रेस का बड़ा वादा

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनावी रैलियों में प्रचार के दौरान बीजेपी पर आरोप लगाते हुए पाए जाते हैं कि अगर दिल्ली में बीजेपी आई तो फ्री की योजनाएं बंद कर देगी। केजरीवाल अपनी सभाओं और अन्य जगहों पर दावा करते हुए कहते हैं कि बीजेपी खुलेआम कह रही है कि वो दिल्लीवालों की सभी मुफ्त सुविधाओं को बंद कर देगी। केजरीवाल ने एक चुनावी सभा की रैली में कहा कि अगर बीजेपी का बटन दबा दिया तो आपको हर महीने हजारों की चपत लग जाएगी।

केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी के घोषणापत्र को जनता के खिलाफ बताया था। उन्होंने कहा था कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा और मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं बंद कर देगी। केजरीवाल ने जनता के चेताते हुए कहा था कि इससे गरीबों का जीवन कठिन हो जाएगा। यह आम आदमी की भलाई पर सीधा हमला है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस का घोषणा पत्र, 300 यूनिट फ्री बिजली के साथ कई वादे
ये भी पढ़ें:पुण्यात्माओं को खोया; दिल्ली चुनाव प्रचार में भी महाकुंभ हादसे पर बोले PM मोदी
अगला लेखऐप पर पढ़ें