Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Two workers who went to clean the sewer died of suffocation

दिल्ली में सीवर की सफाई करने उतरे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत, तीसरा लड़ रहा जिंदगी की जंग

  • पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना को लेकर लापरवाही से मौत की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही घटनास्थल को सील कर लिया गया है।

Sourabh Jain हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 22 Feb 2025 12:18 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में सीवर की सफाई करने उतरे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत, तीसरा लड़ रहा जिंदगी की जंग

दिल्ली के नरेला इलाके में शुक्रवार दोपहर को हुई एक दुखद घटना में डीडीए फ्लेट में सीवर की सफाई करने उतरे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। इस घटना में तीसरे मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार पाकेट छह स्थित नवनिर्मित डीडीए फ्लेट्स के सीवर की सफाई के लिए शिर्के कंपनी के ठेकेदार ने मजदूरों को भेजा था। बताया जाता है कि विजय मोची और नंदू पहले सीवर में उतरे। इनके पास न तो ऑक्सीजन सिलेंडर था और ना ही अन्य सुरक्षा उपकरण थे।

नीचे उतरने के बाद जब काफी देर तक कोई हलचल नहीं हुई तो वहां मौजूद अनिल कुमार भी सीवर में उतरा और बेहोश हो गया। इसके बाद ठेकेदार एवं अन्य लोगों ने किसी तरह से सीवर में उतरकर तीनों को बाहर निकाला। इसके बाद सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया। लेकिन तब तक विजय एवं नंदू की मौत हो चुकी थी, जबकि तीसरे मजदूर अनिल की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना को लेकर लापरवाही से मौत की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही घटनास्थल को सील कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक विजय बिहार के बेगुसराय जिले का और नंदू मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले का रहने वाला था। इनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें