Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Two school students brutally beaten up in an Oyo hotel room in Greater Noida

ग्रेटर नोएडा में ओयो होटल के कमरे में दो स्कूली छात्रों से जमकर मारपीट, डंडे-बेल्ट से बुरी तरह पीटा

  • पीड़ित छात्रों के परिजनों ने घटना की शिकायत बिसरख कोतवाली पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि बहरामपुर गांव के रहने वाले दो छात्र ग्रेनो वेस्ट के तिगरी में स्थित एक स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र हैं।

Sourabh Jain हिन्दुस्तान टीम, ग्रेटर नोएडाSat, 22 Feb 2025 08:44 PM
share Share
Follow Us on
ग्रेटर नोएडा में ओयो होटल के कमरे में दो स्कूली छात्रों से जमकर मारपीट, डंडे-बेल्ट से बुरी तरह पीटा

ग्रेटर नोएडा में दो छात्रों को पिस्टल के दम पर होटल में बंधक बनाते हुए लाठी-डंडे और बेल्ट से उनकी जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। मारपीट की यह घटना गाजियाबाद के एक गांव के रहने वाले दो छात्रों के साथ हुई। जिन्हें दबंगों ने ग्रेनो वेस्ट स्थित एक ओयो होटल के कमरे में बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की। इस दौरान चार लोगों ने दोनों छात्रों को डंडे और बेल्ट से बुरी तरह पीटा। जिसके चलते उन छात्रों के शरीर पर बुरी तरह चोट के निशान भी बन गए। आरोपियों ने मारपीट का वीडियो भी बना लिया, जिसे बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पीड़ित छात्रों के परिजनों ने घटना की शिकायत बिसरख कोतवाली पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद के बहरामपुर गांव के रहने वाले दो छात्र ग्रेनो वेस्ट के तिगरी में स्थित एक स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र हैं।

परिजनों के मुताबिक शुक्रवार को दोनों छात्र स्कूल में परीक्षा देने के लिए आए थे। इसी बीच तिगरी के रहने वाले चार युवक दोनों छात्रों को कार में बैठकर गौर सिटी दो स्थित ओयो होटल में ले गए। जहां उन्होंने कमरे में बंद कर दोनों छात्रों को डंडे और बेल्ट से बेरहमी से पीटा। इसके बाद घटना की शिकायत करने पर मुंह में पिस्टल देकर जान से मारने की धमकी भी दी गई।

घटना के बाद पीड़ित किसी तरह घर पहुंचे और अपने साथ हुई इस वारदात की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद परजनों ने इस बात शिकायत पुलिस से की। छात्रों के साथ मारपीट की यह घटना क्यों हुई फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की तलाश कर उनकी गिरफ्तारी की बात कही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें