Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Two killed one injured in road accident in Delhi

दिल्ली में दर्दनाक हादसा, डिवाइडर से टकराई कार 2 की मौत

दिल्ली में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां के मयूर विहार इलाके में रविवार सुबह एसयूवी की दो कारों से टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है।

पीटीआई Sun, 12 Jan 2025 01:43 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में दर्दनाक हादसा, डिवाइडर से टकराई कार 2 की मौत

रविवार सुबह दिल्ली में दर्दनाक हादसा हो गया। रविवार सुबह मयूर विहार इलाके में एक एसयूवी कार ने डिवाइडर पर टक्कर मारी और अगली लेन में जा पहुंची। यहां भी एसयूवी की दो अलग गाड़ियों से टक्कर हो गई। इस टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक आदमी बुरी तरह जख्मी हुआ है। यह हादसा नोएडा लिंक रोड पर हुआ है।

इस दुर्घटना में एक एसयूवी कार नोएडा लिंक रोड की तरफ जा रही थी। इस दौरान वह डिवाइडर से टकराई और दूसरी तरफ से आ रही कार से टकरा गई। टक्कर के बाद टैक्सी में बैठे पैसेंजर और उसके ड्राइवर की मौत हो गई। इस घटना में जिनकी मौत हुई, उनमें अर्जुन सोलंकी और सुमना धूपरा का नाम शामिल है। इस घटना में जान गंवाने वाली सुमन धूपरा के पति संजीव धूपरा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनको इलके लिए नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

घटना में दो लोगों की मौत हुई है। दोनों के शवों के पोस्टमार्टम के लिए एलबीएस अस्पताल भेज दिया गया है। घटना में आरोपी एसयूवी ड्राइवर के खिलाफ दिल्ली के मयूर विहार थाने में एक केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस घटना में बोलेरो ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें