Hindi Newsएनसीआर न्यूज़trans hindon youth viral video on gt road open car all details

ट्रांस हिंडन:सरेआम नियम ताक पर,जीटी रोड पर वीडियो बना रहे युवकों का हुड़दंग

  • जीटी रोड पर युवकों द्वारा चलती कारों में वीडियो बनाते हुए हुड़दंग करने का मामला सामने आया है। शनिवार देर रात वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस छानबीन कर रही है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर 18 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ है।

Utkarsh Gaharwar हिन्दुस्तान, ट्रांस हिंडनMon, 21 April 2025 10:07 AM
share Share
Follow Us on
ट्रांस हिंडन:सरेआम नियम ताक पर,जीटी रोड पर वीडियो बना रहे युवकों का हुड़दंग

जीटी रोड पर युवकों द्वारा चलती कारों में वीडियो बनाते हुए हुड़दंग करने का मामला सामने आया है। शनिवार देर रात वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस छानबीन कर रही है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर 18 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें तीन से चार कार में बैठे युवक खिड़की से बाहर निकलकर अपने मोबाइल से वीडियो बनाते दिख रहे हैं। इससे यातायात भी बाधित हुआ और वाहन चालकों के साथ युवक अपनी जान को भी खतरे में डाल रहे थे। वीडियो जीटी रोड पर अर्थला स्थित एक फार्म हाउस के पास शनिवार देर रात का बताया जा रहा है।

कारों से युवक फार्म हाउस में आयोजित शादी समारोह में पहुंचे थे। वीडियो वायरल होते यूपी पुलिस ने संज्ञान लिया और गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस को जांच के निर्देश दिए। पुलिस की जांच में सिर्फ एक कार की पहचान हो पाई। यह कार सबसे पीछे चल रही थी, जिस पर दिल्ली का नंबर है। इसके आधार पर कार का छह हजार रुपये का चालान किया गया है।

स्कूटी से स्टंट का वीडियो वायरल

दिल्ली सहारनपुर रोड पर एक स्कूटी पर बैठे तीन युवकों का स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर वायरल हुआ है। युवक स्टंट के दौरान अपने साथ-साथ दूसरे राहगीरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। वीडियो मे स्कूटी चालक बिना हेलमेट लापरवाही से रोड पर स्कूटी चलाता हुआ दिखाई दे रहा है। स्कूटी पर बैठे दो अन्य साथियों ने भी हेलमेट नहीं पहना है। लोगों ने पुलिस से मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

कार्रवाई के बाद भी नहीं लग रही रोक

सड़क पर यातायात को बाधित करते हुए लोगों की जान खतरे डालने के मामलों में पहले भी कार्रवाई हुई है, लेकिन स्टंट करने वाले बाज नहीं आ रहे। जिले में मुख्य रूप से एनएच-नौ और एलिवेटेड रोड पर इस तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं। पूर्व में विजयनगर में मजिस्ट्रेट लिखी कार पर इसी तरह खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने कार का 25 हजार रुपये का चालान करते हुए दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था। बीते दिनों एलिवेटेड रोड से बरात गुजरते समय पांच कारों को रोककर वीडियो बनाने का मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस ने पांचों कार सीज कर दी थीं। इसके बावजूद शनिवार रात यह एक और वीडियो वायरल हो गया। इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभियान चलाकर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें