Hindi Newsएनसीआर न्यूज़trans hindon inspector threatening women came for complain video goes viral know full details

जहां तुझे जाना हो,चली जा;फरियाद लेकर पहुंची महिला को धमकाते दरोगा का वीडियो वायरल

  • वायरल वीडियो 1:54 मिनट का है। इसमें दारोगा कह रहे हैं कि क्या कार्रवाई करें,ज्यादा कानूनची बन रही है। कार्रवाई बता मुझे,क्या करें हम। महिला कहती है कि हम आराम से बात कर रहे हैं। दारोगा कहते हैं कि हम आराम से बात कर रहे हैं,तुझे समझ ही नहीं आ रही है। ज्यादा बोले जा रही है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, ट्रांस हिंडनTue, 15 April 2025 12:10 PM
share Share
Follow Us on
जहां तुझे जाना हो,चली जा;फरियाद लेकर पहुंची महिला को धमकाते दरोगा का वीडियो वायरल

फरियाद लेकर पहुंची महिला को चौकी प्रभारी के धमकाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो टीला मोड़ थाने की सिकंदरपुर चौकी का बताया गया है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने सिकंदरपुर चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। मामले की जांच भी की जा रही है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

महिला से दरोगा की तू-तू, मैं-मैं

वायरल वीडियो 1:54 मिनट का है। इसमें दारोगा कह रहे हैं कि क्या कार्रवाई करें,ज्यादा कानूनची बन रही है। कार्रवाई बता मुझे,क्या करें हम। महिला कहती है कि हम आराम से बात कर रहे हैं। दारोगा कहते हैं कि हम आराम से बात कर रहे हैं,तुझे समझ ही नहीं आ रही है। ज्यादा बोले जा रही है। दारोगा इस बीच आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करते हैं। तेरी जुबान जेल भिजवाएगी उसे,तेरी मदद करने की सोच रहे थे हम,अब नहीं करेंगे। जहां तुझे जाना हो,चली जा।

दरोगा के इस व्यवहार पर महिला कहती है कि सर ये तो कोई बात नहीं हुई। आप इस तरह से बात कर रहे हैं। दारोगा कहते हैं कैसे बात करें हम,समझ में नहीं आ रही क्या? क्या कार्रवाई करें हम। क्या एप्लीकेशन दी तूने,इसकी मारपीट की तो दी। इसकी मां है,अधिकार है उसको। इसने दी एप्लीकेशन,तूने क्या दिया। बार-बार क्यों कह रही कि क्या कार्रवाई की। महिला कहती है कि हम इसीलिए कह रहे हैं कि हमारे पर बलात्कार का केस कर रखा है। जिसका डर था,वही कर गई वो। दारोगा कहते हैं कि तुम चाह रही हो ना बलात्कार का केस लगे। चाह रही हो तुम?

महिला कहती है कि ऐसे नहीं लगता बलात्कार का केस,दोनों की जांच होगी। दारोगा कहते हैं कि वो रिपोर्ट जब तक आएगी,ये जेल चला जाएगा। महिला पूछती है कि आप जेल पहुंचाना चाह रहे क्या? तू चाह रही है। महिला कहती है कि मैं नहीं चाहती। फिर तुझसे कह दिया न, छोड़ देंगे। बैठ ले खाना-पीना खिला दे। तू ही वकील बन रही है सबसे ज्यादा।

यह है मामला

टीला मोड़ थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला ने शिकायत दी थी कि उसकी भाभी के भाई ने उसके साथ गलत काम किया है। इसके बाद महिला ने भी शिकायत दी कि उसके साथ ननद व सास ने मारपीट की है। दुष्कर्म की शिकायत पर पुलिस ने महिला के भाई को पूछताछ के लिए पुलिस चौकी बुलाया था।

महिला अपनी सहेली को लेकर चौकी प्रभारी के पास भाई को छुड़वाने के लिए गई थी। उसी समय चौकी प्रभारी और महिला की सहेली के बीच हुई बातचीत का यह वीडियो बताया जा रहा है। वीडियो तीन अप्रैल को बनाया गया था। पुलिस के मुताबिक इस मामले में दोनों पक्षों में समझौता भी हो गया है। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील का कहना है कि वीडियो के आधार पर चौकी प्रभारी को लाइन भेज दिया है। इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें