Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Toll tax will have to pay by vehicles drivers to go from manesar to gurugram-faridabad on delhi jaipur highway

मानेसर से गुरुग्राम-फरीदाबाद जाने को भी देना होगा टोल टैक्स, NHAI ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर किया यह काम

एनसीआर में रहने और सफर करने वालों की जेब पर बोझ डालने वाली खबर है। अब मानेसर से गुरुग्राम जाने के लिए भी टोल टैक्स देना होगा। एनएचएआई ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मानेसर से दिल्ली की तरफ खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास यू-टर्न को अब बंद कर दिया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्राम। हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
मानेसर से गुरुग्राम-फरीदाबाद जाने को भी देना होगा टोल टैक्स, NHAI ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर किया यह काम

एनसीआर में रहने और सफर करने वालों की जेब पर और बोझ डालने वाली खबर है। वाहन चालकों को अब मानेसर से गुरुग्राम जाने के लिए टोल टैक्स देना होगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने दुर्घटना संभावित क्षेत्र का हवाला देते हुए गुरुवार दोपहर दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मानेसर से दिल्ली की तरफ खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास यू-टर्न को बंद कर दिया। इसके चलते मानेसर से आ रहे किसी वाहन चालक को अब यदि गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोहना जाना है तो उन्हें टोल टैक्स देना होगा।

वाहन चालकों को इसके बाद द्वारका एक्सप्रेसवे के क्लोवरलीफ का इस्तेमाल करना होगा। कार चालकों को एक बार में 85 रुपये टोल देना होगा। वहीं, भारी वाहनों के लिए अलग-अलग दरें निर्धारित हैं।

जिला उपायुक्त अजय कुमार के आदेश पर इस कार्रवाई को पूरा करवाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया था। शुक्रवार को दिल्ली से जयपुर की तरफ यू-टर्न को बंद करने की योजना है। इससे सेक्टर-68 से लेकर 85 तक विकसित सोसाइटी और कॉलोनियों के लोग नाराज हैं।

गुरुवार दोपहर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार की मौजूदगी में थाना खेड़की दौला का पुलिस बल खेड़की दौला टोल प्लाजा पर पहुंच गया। जैसे ही टोल प्लाजा कंपनी के मार्शल ने यू-टर्न को बंद करने के लिए बैरिकेड्स लगाने शुरू किए तो ट्रैफिक जाम की समस्या बननी शुरू हो गई। सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिस के निरीक्षक नीरज भी मौके पर पहुंच गए। इस कट को बंद करने की सूचना ट्रैफिक पुलिस को नहीं दी गई थी। निरीक्षक ने पुलिस बल को बुलाकर ट्रैफिक व्यवस्था को संभाला। यू-टर्न बंद होते देखकर कुछ वाहन चालकों ने गलत दिशा में अपने वाहनों को दौड़ा दिया।

टोल कंपनी के मार्शल ने इन वाहनों को रुकवाकर टोल शुल्क की अदायगी करके वाहनों को द्वारका एक्सप्रेसवे से यू-टर्न से लेकर जाने की हिदायत दी। इस दौरान वाहन चालकों और मार्शल के बीच जमकर बहस हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बहस को शांत करवाया। अचानक हुए इस बदलाव के कारण टोल प्लाजा के पास ट्रैफिक जाम की समस्या बन गई।

टोल टैक्स बचाने के लिए यू-टर्न लेते थे : खेड़की दौला टोल प्लाजा पर टोल टैक्स से बचने के लिए मानेसर से गुरुग्राम की तरफ आ रहे वाहन चालक सेक्टर-76-77 की बाहरी सड़क से होते हुए सर्दर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) पर चढ़ जाते थे। वे गुरुग्राम, सोहना और फरीदाबाद की तरफ निकल जाते थे।

वाहन इस तरह जा सकेंगे

जयपुर हाईवे और द्वारका एक्सप्रेसवे के जुड़ाव पर क्लोवरलीफ का निर्माण किया हुआ है। किसी वाहन चालक ने मानेसर से सोहना या फरीदाबाद जाना है तो यू-टर्न बंद होने के कारण उसे टोल टैक्स की अदायगी के बाद द्वारका एक्सप्रेसवे के क्लोवरलीफ के माध्यम से अपने गंतव्य की तरफ जाना होगा।

आसपास के लोग परेशान

औद्योगिक संघ के अध्यक्ष प्रवीन मलिक ने बताया कि यू-टर्न बंद होने से 35 सोसाइटी के दस हजार से ज्यादा लोगों को दिक्कतें होगी। वह उपायुक्त को पत्र लिखकर दोबारा से यू-टर्न खुलवाने के लिए आग्रह करेंगे, ताकि लोगों की परेशानियों को कम किया जा सके।

रामपुरा रोड खेड़की दौला टोल का विकल्प

सोहना या फरीदाबाद ने यदि किसी ने मानेसर की तरफ जाना है तो वह सेक्टर-76-77 की मुख्य सड़क से होता हुआ दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर चढ़ सकता है। वहीं, यदि किसी ने मानेसर से गुरुग्राम जाना है तो टोल टैक्स बचाने के लिए उसे रामपुरा रोड से दादी सती चौक होते हुए द्वारका एक्सप्रेसवे पर चढ़ना होगा।

सुप्रीम कोर्ट की रोड सेफ्टी कमेटी का हवाला दिया

एनएचएआई ने जिला उपायुक्त को अवगत करवाया कि सुप्रीम कोर्ट की रोड सेफ्टी कमेटी के आदेशानुसार इस खेड़की दौला टोल प्लाजा के समीप यू-टर्न को बंद करना आवश्यक है। ये यू-टर्न दुर्घटना संभावित क्षेत्र है। यू-टर्न के दौरान टोल प्लाजा से निकल रहे वाहनों के टकराव की स्थिति बनती है। कई बार सड़क हादसे इस वजह से हो चुके हैं। एनएचएआई ने सुरक्षा के लिहाज से एलमंडज ग्लोबल इंफ्रा कंसल्टेंट लिमिटेड ने इस सिलसिले में सुरक्षा जांच का सर्वे करवाया था। इस कंपनी ने इस यू-टर्न को बंद करने का सुझाव दिया है।

इस चौक पर दबाव बढ़ेगा

सेक्टर-79 मैप्सको माउंटविले आरडब्ल्यूए के पूर्व प्रधान धीरेंद्र सिंह ने बताया कि रामपुरा चौक पर वैसे ही सुबह और शाम के समय ट्रैफिक जाम रहता है। इस यू-टर्न के बंद होने के कारण हैवी व्हीकल इस चौक से नौरंगपुर या द्वारका एक्सप्रेसवे जाने के लिए मुड़ेंगे। सोसाइटी के अलावा मॉनसून ब्रिज, गोदरेज फ्रंटियर, गोदरेज आर्य, गोदरेज-101 के निवासियों को नुकसान होगा, क्योंकि भारी वाहन टोल बचाने के लिए उनकी सोसाइटियों के सामने से होकर निकलेंगे। सेक्टर-70ए स्थित बीपीटीपी एस्टेयर गार्डन आरडब्ल्यूए के प्रधान निहार रंजन ने बताया कि यह फैसला गलत है।

आकाश पाधी, परियोजना अधिकारी, जीएमडीए ने कहा, ''द्वारका एक्सप्रेसवे के क्लोवरलीफ का इस्तेमाल बाईपास के लिए किया जा सकता है। मानेसर से दिल्ली की तरफ यू टर्न बंद किया है।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें