Hindi Newsएनसीआर न्यूज़This is digital loot, LG sahab please stop it; BJP files complaint against Kejriwal and Atishi

यह तो डिजिटल लूट है, LG साहब रोकिए; केजरीवाल और आतिशी के खिलाफ BJP की शिकायत

  • दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने एलजी से अपील करते हुए कहा, मान्यवर यह सरकार की डिजिटल लूट का मामला है और इसकी जांच जरूरी है। मै आपसे मांग करता हूं इसकी जांच करा कर इस लूट पर रोक लगाएं।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 13 Feb 2025 09:39 PM
share Share
Follow Us on
यह तो डिजिटल लूट है, LG साहब रोकिए; केजरीवाल और आतिशी के खिलाफ BJP की शिकायत

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को सत्ता से बेदखल करने के बाद भी भाजपा नेता उस पर लगातार हमलावर बने हुए हैं। इसी कड़ी में दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गुरुवार को पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया और उन पर दिल्ली सरकार के एक सरकारी सोशल मीडिया हैंडल को हड़पने का आरोप लगाया।

सचदेवा ने इस मामले की शिकायत उपराज्यपाल वीके सक्सेना से करते हुए उनसे इस बारे में कार्रवाई करने का अनुरोध भी किया।

सचदेवा ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने सरकारी पैसे से बने एक्स हैंडल 'CMO दिल्ली' को खुद का नाम दे दिया और उसे निजी हैंडल बनाकर इस्तेमाल करने लगे। उन्होंने केजरीवाल पर इस हैंडल का नाम बदलकर उसे 'केजरीवाल एट वर्क' का नाम देने का आरोप लगाते हुए इसकी आलोचना की।

इस बारे में LG से शिकायत करते हुए सचदेवा ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘आदरणीय एलजी महोदय, मैं आपका ध्यान पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा की गई दिल्ली सरकार की डिजिटल संसाधन की लूट की ओर आकृष्ट करना चाहता हूं।'

'मान्यवर दिल्ली में सरकारी पैसे एवं संसाधनों से करीब एक दशक पहले एक ट्विटर हैंडल (अब एक्स पोस्ट) बनाया गया था जिसका नाम था 'CMO दिल्ली’ था और इसको सरकारी स्टाफ एवं साधनों से प्रमोट करके लाखों लोगों को इससे जुड़ने के लिए कहा गया था।'

आगे उन्होंने लिखा, ‘खेदपूर्ण है कि अरविंद केजरीवाल एवं आतिशी की सरकार के हारते ही आज वर्तमान कार्यवाहक मुख्यमंत्री के आदेश पर ’CMO दिल्ली' के एक्स हैंडल को अरविंद केजरीवाल का निजी हैंडल बना दिया गया है। मान्यवर यह सरकार की डिजिटल लूट का मामला है और इसकी जांच जरूरी है। मै आपसे मांग करता हूं इसकी जांच करा कर इस लूट पर रोक लगाएं।'

VIRENDRA SACHDEVA ON X HANDLE

वहीं इस मामले को लेकर दिल्ली भाजपा ने वीरेंद्र सचदेव का एक वीडियो शेयर किया। जिसमें सचदेवा ने कह रहे हैं, 'अरविंद केजरीवाल द्वारा सरकारी पैसे से बने, बढ़े और पहचान बनाने वाले एक्स पोस्ट (पूर्व में ट्विटर) खाते "CMO दिल्ली" को खुद का निजी एक्स पोस्ट खाता बनाकर उसे "केजरीवाल एट वर्क" का नाम देने की हम निंदा करते हैं।'

आगे सचदेवा ने कहा कि 'दस साल के सत्ता काल में राशन कार्ड से शीशमहल घोटाले तक और ऑटो परमिट से शराब घोटाले तक ना जाने कितने ही घोटाले किए, पर आज जो नई डिजिटल लूट सामने आई है वह अभूतपूर्व है, शायद ही देश में किसी निवर्तमान मुख्यमंत्री ने ऐसा कुछ किया हो। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि अपने घोटालों की सरकार के हारते ही अरविंद केजरीवाल डिजिटल लुटरे भी बन गए हैं।'

ये भी पढ़ें:MCD का सफाई पर जोर, 800 करोड़ रुपए बजट बढ़ाया; कहां, कितना होगा खर्च?
ये भी पढ़ें:ये दोनों भले ही आपस में ना लड़ें, लेकिन...; दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे पर SC
ये भी पढ़ें:दिल्ली में आयुष्मान योजना के लिए BJP का नया कदम, विजेंद्र गुप्ता का एलजी को लेटर

आगे उन्होंने कहा, 'हमनें दिल्ली के उपराज्यपाल से मांग की है कि वह सरकारी पैसे से बने बढ़े एक्स पोस्ट हैंडल "CMO दिल्ली" का नाम बदल कर उसे अरविंद केजरीवाल का निजी हैंडल बनाने पर दिल्ली सरकार के सोशल मीडिया और आई.टी. विभाग से रिपोर्ट मांगें और इस डिजीटल लूट को रोकें। "CMO दिल्ली" हैंडल को मुख्यमंत्री का एक्स हैंडल मानकर लाखों लोग इससे जुड़े थे पर अचानक यह डिजिटल लूट करवाके अरविंद केजरीवाल ने लोगों की निजी जानकारी भी लूट ली है और उन पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें