Hindi Newsएनसीआर न्यूज़This is a matter of joy, Amit Shah took a dig at Arvind Kejriwal by taking his name

यह आनंद का विषय है; अरविंद केजरीवाल का नाम लेकर अमित शाह ने कस दिया तंज

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा देश की पहली कैबिनेट में बाबा साहब सदस्य और नेहरू जी प्रधानमंत्री थे। नेहरू जी के आश्वासन के बावजूद अंबेडकर जी को कोई महत्वपूर्ण विभाग नहीं दिया गया था।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Dec 2024 06:54 PM
share Share
Follow Us on
यह आनंद का विषय है; अरविंद केजरीवाल का नाम लेकर अमित शाह ने कस दिया तंज

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कहना है कि विपक्षी दल डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर पर दिए गए उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश कर रहे हैं। अपने बयान पर उठे विवाद के बाद अमित शाह ने बुधवार शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सफाई पेश की। उन्होंने कहा कि कल से कांग्रेस ने जिस तरह से तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर रखने की कोशिश की है, वह अत्यंत निंदनीय है। इसी दौरान उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा कि अगर मेरी वजह से वह संविधान और बाबा साहब सम्मान करने लगे हैं तो यह आनंद का विषय है।

दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब गृहमंत्री से पूछा गया कि अरविंद केजरीवाल जो कभी कहते कहते थे कि मैं संविधान को नहीं मानता, मैं अराजकतावादी हूं और जनता ने संविधान को नहीं बल्कि मुझे वोट दिया है। वो भी आपकी आलोचना कर रहे हैं और कह रहे हैं आपके द्वारा बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का अपमान किया गया है। तो इसके जवाब में शाह ने कहा कि 'चलो कम से कम मेरे कारण अरविंद केजरीवाल जी संविधान का और बाबा साहब सम्मान करने लगे वह आनंद का विषय है।'

बता दें कि कांग्रेस ने शाह पर मंगलवार को राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान बाबासाहेब का अपमान करने का आरोप लगाया है। शाह उस वक्त ‘भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा’ विषय पर दो दिन तक चली चर्चा का जवाब दे रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा था, ‘अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।’

गृहमंत्री के इसी बयान को लेकर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल उन पर बाबा साहब का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं। इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी से शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग भी की है।

इसी मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी ने बुधवार को दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन भी किया। इस दौरान केजरीवाल ने कहा, 'कल संसद में अमित शाह ने बाबा साहब का अपमान किया और एक तरह से उनका मजाक उड़ाया। मैं अमित शाह जी से कहना चाहता हूं कि मरने के बाद तो पता नहीं कि स्वर्ग मिलता है या नहीं, लेकिन आज इस पृथ्वी के ऊपर ऐसे करोड़ों-करोड़ वंचित जिंदा हैं, क्योंकि बाबा साहब ने संविधान में उन्हें जीने का और रहने का अधिकार दिया। हम देश के कोने-कोने में इस बात को लेकर जाएंगे कि किस तरह से भाजपा और उनका शीर्ष नेतृत्व बाबा साहब का अपमान कर रहा है।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें