Hindi Newsएनसीआर न्यूज़They are not taking bank details, BJP on Kejriwals Mahila Samman scheme

बैंक डिटेल तो ले नहीं रहे, पैसा कहां आएगा; केजरीवाल की महिला सम्मान स्कीम पर BJP

  • AAP ने 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' के लिए सोमवार से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए। इसके लिए पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल किदवई नगर पहुंचे जहां उन्होंने इलाके की महिलाओं को रजिस्ट्रेशन कराने में मदद की।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 24 Dec 2024 05:32 PM
share Share
Follow Us on
बैंक डिटेल तो ले नहीं रहे, पैसा कहां आएगा; केजरीवाल की महिला सम्मान स्कीम पर BJP

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ के तहत महिलाओं को पैसे देने के लिए उनका रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दिया है। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए देने का वादा किया गया है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन के तहत पार्टी महिलाओं के वोटर आईडी नंबर लेकर उनका रजिस्ट्रेशन कर रही है। हालांकि पार्टी की इस पंजीकरण प्रक्रिया पर भारतीय जनता पार्टी ने सवाल उठाए हैं। पार्टी का कहना है कि फिलहाल देश में ऐसी कोई स्कीम बनी ही नहीं है जिसमें सिर्फ वोटर आई कार्ड के डाटा के जरिए पैसे सीधे बैंक खाते में पहुंचा दिए जाते हों।

इस बारे में पार्टी नेता और दिल्ली की लक्ष्मी नगर सीट से पूर्व विधायक नितिन त्यागी ने एक वीडियो जारी करते हुए इस योजना के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा किए जा रहे रजिस्ट्रेशन को धोखा बताया है। उनका कहना है कि AAP इस रजिस्ट्रेशन के लिए सिर्फ ये जानना चाह रही है कि आप दिल्ली के वोटर हो या नहीं, ताकि महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलने का डर दिखाते हुए उनसे केजरीवाल के पक्ष में वोट डलवाए जा सकें।

त्यागी ने इस बारे में एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया और उसके साथ लिखा, 'दिल्ली की महिलाएं भोली हैं, मूर्ख नहीं। जब बैंक खाते और आधार की डिटेल ही नहीं ली तो पैसे आएंगे कहां? सिर्फ वोटर कार्ड ले रहे हैं, तो चुनाव के समय वोट के लिए ही। अरविंद केजरीवाल वोट के लिए किसी को भी बेवकूफ बना सकता है।'

वहीं त्यागी ने जो वीडियो जारी किया, उसमें उन्होंने कहा, 'ये एप निकाला है अरविंद केजरीवाल जी 2100 रुपए के रजिस्ट्रेशन के लिए, इससे बड़ा झूठ कोई नहीं होगा, आप सब लोग खुद समझदार हैं, खुद समझियेगा, जब आपकी बैंक डिटेल नहीं ले रहा कोई, आधार कार्ड की जानकारी नहीं ले रहा, तो बैंक में पैसे आएंगे कैसे? 2100 रुपए देने के लिए सिर्फ वोटर आईडी मांगा जा रहा है, कोई स्कीम ऐसी नहीं है कि जिसमें वोटर आईडी से पैसे आपके बैंक तक पहुंच सकें। वोटर आईडी सिर्फ और सिर्फ ये देखने के लिए कि आप दिल्ली के वोटर हो या नहीं हो।

आगे उन्होंने कहा, 'आप दिल्ली के वोटर हो तो चुनाव से पहले आपको फोन आएगा कि आम आदमी पार्टी को वोट देना, अरविंद केजरीवाल को जिताना, नहीं तो आपको ये 2100 रुपए नहीं मिलेंगे, ये डराने के लिए आपको फोन जरूर आएगा। लेकिन आपको 2100 रुपए इस रजिस्ट्रेशन से नहीं मिलेंगे, कोरा झूठ है। खुद सोचिए जब किसी के पास आपके बैंक की डिटेल्स ही नहीं होगी, जब आपका आधार लिंक ही नहीं होगा तो आपके खाते में पैसे कैसे आएंगे। ये साफ-साफ झूठ बोला जा रहा है दिल्ली के साथ में। दिल्ली के लोग भोले जरूर हैं, मूर्ख नहीं हैं, मुझे ये पूरा विश्वास है, इस झूठ का पर्दाफाश खुद दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को हराकर करेगी। धन्यवाद'

कौन हैं नितिन त्यागी?

नितिन त्यागी दिल्ली की लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट के पूर्व विधायक हैं। वे यहां पर साल 2015 से 2020 के बीच आम आदमी पार्टी के विधायक रहे थे। लेकिन इस साल हुए लोकसभा चुनाव से पहले अप्रैल 2024 में AAP छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने महिलाओं को 1000-1000 रुपए देने के लिए फॉर्म भरवाए जाने का विरोध करते हुए पार्टी छोड़ दी थी। तब उन्होंने कहा था कि जब स्कीम ही मंजूर नहीं हुई है तो फॉर्म कैसे भरवाए जा रहे हैं। अब एकबार फिर इन्होंने आम आदमी पार्टी को महिला सम्मान योजना को लेकर कटघरे में खड़ा करते हुए सवाल उठाया है कि सिर्फ वोटर कार्ड से पैसा कैसे सीधे अकाउंट में आ सकता है?

अगला लेखऐप पर पढ़ें