Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Tarvinder Singh Marwah Big Attack On Arvind kejriwal Said Tu Modi Ji Ke Jooton Ke Saman Bhi Nahi

तू मोदी जी के जूतों के समान भी नहीं, तू है क्या; केजरीवाल पर तरविंदर सिंह मारवाह

  • तरविंदर सिंह मारवाह ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने कमेटी सेंटर में पार्किंग के लिए अपने वर्करों को टेंडर दिए हुए थे। वहां पर रात को पार्किंग होती थी और पैसे इनके वर्कर लेते थे।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 Feb 2025 02:03 PM
share Share
Follow Us on
तू मोदी जी के जूतों के समान भी नहीं, तू है क्या; केजरीवाल पर तरविंदर सिंह मारवाह

शराब नीति पर पेश सीएजी रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने अरविंद केजरीवाल जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जूतों के सामान नहीं हैं। उन्होंने कहा, यह पैसे वाला व्यक्ति है, इन्हें सिर्फ पैसे चाहिए।

तरविंदर सिंह मारवाह ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने कमेटी सेंटर में पार्किंग के लिए अपने वर्करों को टेंडर दिए हुए थे। वहां पर रात को पार्किंग होती थी और पैसे इनके वर्कर लेते थे। इससे नीच काम कोई नहीं कर सकता। मारवाह ने कहा, आप लिहाज नहीं करना। उन्होंने केजरीवाल के उस बयान का जिक्र करते हुए जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी जी इस जन्म में तो आप हमें नहीं हरा सकते, मारवाह ने कहा, तू मोदी जी के जूतों के समान भी नहीं है। तू है क्या। हमसे पूछो, मोदी जी ने सिखों के लिए जो किया है।

मारवाह ने करतारपुर कॉरिडोर का जिक्र करते हुए कहा, आज लाखों श्रद्धालु जाते हैं और दर्शन करके शाम को वापस आते हैं। आज पूरे देश में 26 दिसंबर मनाया जाता है, ये मोदीजी की देन है। मारवाह ने आगे कहा, केजरीवाल ने पंजाब में किसे बैठा रखा है, उस व्यक्ति को जिसे शराब के नशे में जहाज से नीचे उतारा गया। 6 महीने पुरानी बात है। एयर इंडिया से उसे शराब के नशे में नीचे उतार कर बाहर किया गया था। चोर का भाई चोर। आने वाले समय पंजाब में भी बीजेपी की सरकार होगी।थोड़ी देर और रुक जाइए, अगर आप के 20 विधायक इधर (भाजपा) ना नजर आए तो मुझे पकड़ लेना।

मारवाह ने कहा, 2 हजार 25 के अलावा एक हजार करोड़ तो कम है, शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने कम से कम 5 हजार करोड़ का घोटाला किया है और इस पैसे को बिटकॉइन में लगा दिया। इन्होंने इसीलिए सारे लैपटॉप और टेलीफोन इसलिए बर्बाद कर दिए क्योंकि इनमें सारे कोड नंबर थे जो केवल केजरीवाल और उनकी घरवाली को पता थे। उन्होंने कहा, यह वो इंसान है जो बड़े-बड़े कारोबारियों की शिकायत कर उनसे पैसे निकलवाता था। अन्ना हजारे के साथ जुड़के उन्हें धोखा दिया। स्वाति मालीवार को अपने बंगले में बुलाकर अपने गुंडों से पिटवाया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें