Hindi Newsएनसीआर न्यूज़surajkund mela 2025 standing in queue end online book tickets from app website metro stations also selling

Surajkund Mela: लाइन में लगने की झंझट खत्म, यहां से ऑनलाइन बुक करें सूरजकुंड मेले के टिकट

Surajkund Mela: ली की वादियों में अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले के आयोजित होने में अब तीन दिन शेष रह गए हैं। मेले के सफल आयोजन को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। अरावली की वादियों में अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला सात से 23 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 5 Feb 2025 10:09 AM
share Share
Follow Us on
Surajkund Mela: लाइन में लगने की झंझट खत्म, यहां से ऑनलाइन बुक करें सूरजकुंड मेले के टिकट

Surajkund Mela: अरावली की वादियों में अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले के आयोजित होने में अब तीन दिन शेष रह गए हैं। मेले के सफल आयोजन को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। पर्यटक बुधवार से अपने नजदीकी मेट्रो स्टेशन से अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले के टिकट खरीद सकेंगे। बुधवार सुबह से सूरजकुंड मेले की वेबसाइट से बुक टिकट के विकल्प पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे। बता दें, इस बार हरियाणा पर्यटन निगम ने टिकट की बुकिंग के लिए डीएमआरसी के साथ समझौता किया है।

अरावली की वादियों में अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला सात से 23 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। मेला परिसर परिवेश में ढालने के लिए तैयारियां अंतिम चरणों में चल रही है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र एवं छात्राएं थीम राज्य ओडिशा एवं मध्य प्रदेश की संस्कृति को मेला परिसर की दीवारों पर उकेरने का काम तेजी से कर रहे हैं। पर्यटक पहली बार मेले में फिश टनल देखेंगे। इसमें कई तरह की मछलियां भी रहेंगी। सुबह-शाम को मुख्य चौपाल, छोटी चौपाल और दिल्ली गेट की तरफ वाली चौपाल पर कार्यक्रमों को सूचीबद्ध किया गया है।

इस बार पर्यटकों को मेले की टिकट के लिए कतारों पर लगने की जरूरत नहीं होगी। हरियाणा पर्यटन निगम ने दिल्ली-एनसीआर के सभी मेट्रो स्टेशन पर मेले के टिकट बिक्री का काउंटर अलग बनाए गए हैं। बता दें, शनिवार और रविवार को अधिक पर्यटकों के आने से टिकट खरीदने वालों की लंबी कतार लगती है। इस बार ऐसा नहीं होगा। वहीं, पर्यटक डीएमआरसी मोमेंटम दिल्ली सारथी 2.0 ऐप से भी टिकट खरीद सकेंगे। मेला परिसर में पांच टिकट काउंटर बनेंगे। पर्यटक https://surajkundmela.co.in पर जाकर टिकट खरीद सकेंगे। इधर, नगर निगम मेला परिसर की जल्द सफाई शुरू करने जा रहा है। निगमायुक्त ए मोना श्रीनिवास ने सफाई व्यवस्था के लिए कर्मचारियों की तैनाती कर दी है।

लाइन में लगना नहीं पड़ेगा

अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले के नोडल अधिकारी यूएस भारद्वाज का कहना है कि बुधवार की दोपहर तक ऑनलाइन टिकट बिक्री का विकल्प लाइव कर दिया जाएगा। कोई भी इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन टिकट बुक सकता है। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर के सभी मेट्रो स्टेशनों पर भी टिकट उपलब्ध रहेंगे। यह पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है। किसी भी पर्यटक को लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें