Hindi Newsएनसीआर न्यूज़jam situation creates on Badarpur border due to relaxation of vehicles in Delhi

दिल्ली में लॉकडाउन में ढील से बदरपुर बॉर्डर पर लगा जाम, हालात संभालने में छूटे पुलिस के पसीने

दिल्ली में मंगलवार को परिवहन सुविधा एक बार फिर शुरू होने से फरीदाबाद से लगे बदरपुर बॉर्डर पर जाम जैसी स्थिति बनी रही। लोगों ने बदरपुर बॉर्डर से फरीदाबाद सीमा में घुसने का प्रयास किया, लेकिन...

Praveen Sharma फरीदाबाद। हिन्दुस्तान टीम, Tue, 19 May 2020 03:58 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में लॉकडाउन में ढील से बदरपुर बॉर्डर पर लगा जाम, हालात संभालने में छूटे पुलिस के पसीने

दिल्ली में मंगलवार को परिवहन सुविधा एक बार फिर शुरू होने से फरीदाबाद से लगे बदरपुर बॉर्डर पर जाम जैसी स्थिति बनी रही। लोगों ने बदरपुर बॉर्डर से फरीदाबाद सीमा में घुसने का प्रयास किया, लेकिन बॉर्डर पर तैनात फरीदाबाद पुलिस ने बिना अनुमति किसी को भी सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया।

लॉकडाउन-4 शुरू होने के बावजूद फरीदाबाद सीमा पर किसी तरह की कोई ढील नजर नहीं आई। यहां नाके पर तैनात पुलिसकर्मी पहले की तरह अलर्ट दिखाई दिए।

एसीपी ट्रैफिक अभिमन्यु खुद सीमा पर व्यवस्था का जायजा लेते नजर आए। इस दौरान दिल्ली की ओर से पुल से होते हुए एक कारोबारी यहां पहुंचा, जिसे सीमा पर तैनात फरीदाबाद पुलिस ने रोक दिया। इससे नाराज कारोबारी ने आवेश में आते हुए कहा कि चाहे उसे फांसी लगा दो, लेकिन वह फरीदाबाद सीमा में जरूर जाएगा। उसे अपनी कम्पनी के कर्मचारियों को वेतन देना है। वह काफी परेशान हैं, लेकिन पुलिस ने उसे वापस जाने के बारे में समझाती रही। काफी देर बाद जब कारोबारी का गुस्सा शांत हुआ तो वह वापस दिल्ली सीमा में चले गए।

फरीदाबाद से नहीं चली रोडवेज की कोई बस

हरियाणा रोडवेज डिपो बल्लभगढ़ से मंगलवार को कोई भी बस रूट पर नहीं चली। रोडवेज महाप्रबंधक राजीव नागपाल ने स्पष्ट किया है कि अभी तक उनके पास किसी भी रूट पर बस चलाने के कोई आदेश नहीं आया है। जैसे ही सरकार की ओर से कोई आदेश आएंगे बस रूटों पर भेजने शुरू कर दी जाएंगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें