वियतनाम, दुबई और बैंकॉक क्यों भेजे जा रहे भारतीय सिम कार्ड? IGI से एजेंट गिरफ्तार; इन कामों में करते हैं यूज
विदेश में बैठे जालसाज और साइबर ठग भारतीय सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। बीते तीन माह में दिल्ली एयरपोर्ट के रास्ते सिम कार्ड ले जाने के तीन मामले पकड़े गए हैं। एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं।

विदेश में बैठे जालसाज और सट्टा चलाने वाले गैंग बड़ी संख्या में भारतीय सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं। बीते तीन माह में दिल्ली एयरपोर्ट के रास्ते सिम कार्ड ले जाने के तीन मामले पकड़े गए हैं। यह सिम कार्ड वियतनाम, दुबई और बैंकॉक ले जाए जा रहे थे। खुफिया एजेंसियों का मानना है कि विदेश में बैठे जालसाज और सट्टेबाज भारतीय सिम कार्ड का इस्तेमाल कर लोगों को निशाना बना रहे हैं। इसे लेकर कई एजेंसियां छानबीन में जुट गई हैं।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बहुत ही संगठित तरीके से विदेश में बैठे जालसाज एवं सट्टेबाज भारतीय सिम कार्ड का इस्तेमाल अपराध के लिए कर रहे हैं। इसके लिए उनके कई एजेंट भारत में सिम कार्ड एकत्रित करने का काम कर रहे हैं। इसके लिए गरीब एवं मजदूर वर्ग के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। यह एजेंट लोगों को उनके दस्तावेज लेकर मुफ्त में सिम कार्ड एक माह तक इस्तेमाल करने के लिए दे रहे हैं।
इसके बाद उनसे सिम कार्ड वापस ले लिया जाता है। इसे नष्ट करने की जगह आगे बेच दिया जाता है, ताकि उनका इस्तेमाल विदेशी धरती से भारत में आपराधिक गतिविधियां चलाने के लिए हो सके। एयरपोर्ट पुलिस द्वारा बीते दिनों पकड़े गए दो मामलों में सहारनपुर और आगरा के मजदूरों के नाम पर सिम लेने की बात सामने आई है। उन्हें मुफ्त में यह सिम कार्ड दिया गया था
हाल में सामने आए केस
● दिसंबर 2023: एयरपोर्ट से 67 भारतीय सिमकार्ड बैंकॉक ले जा रहे ताइवान नागरिक को सीआईएसएफ ने पकड़ा
● जनवरी 2024: 90 भारतीय सिमकार्ड दुबई लेकर जा रहे सुहेल अंसारी, अमन और शोएब खान पकड़े गए
● मार्च 2024: कार्गो के माध्यम से वियतनाम भेजे जा रहे 70 सिम कार्ड पकड़े गए, एयरपोर्ट पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
जमानत अर्जी खारिज
बीते जनवरी में पकड़े गए गैंग से जुड़े पंकज गुप्ता ने हाल ही में अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। इस पर सुनवाई के दौरान पुलिस की तरफ से बताया गया कि विदेश से इन सिम कार्ड का इस्तेमाल साइबर ठगी और सट्टे के लिए किया जा रहा है। इतना ही नहीं आतंकी गतिविधियों में भी इनका इस्तेमाल होने की संभावना है। इस पर कोर्ट ने पंकज की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है।