Hindi Newsएनसीआर न्यूज़fire caught in three-storey building of pitampura in delhi five people were rescued

दिल्ली में तीन मंजिला इमारत में आग लगी, पांच लोगों को बचाया गया

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में रविवार को तीन मंजिला इमारत में स्थित एक क्लीनिक में आग लग गई। इस घटना में पांच महिलाओं को बचा लिया गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा के...

Abhishek Tiwari भाषा, नई दिल्लीSun, 16 Aug 2020 04:53 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में तीन मंजिला इमारत में आग लगी, पांच लोगों को बचाया गया

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में रविवार को तीन मंजिला इमारत में स्थित एक क्लीनिक में आग लग गई। इस घटना में पांच महिलाओं को बचा लिया गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। हम आग लगने की वजहों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

अग्निशमन विभाग ने बताया कि उसे पूर्वाह्न करीब 11 बजे घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद दमकल की सात गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि भवन के बेसमेंट में स्थित क्लीनिक से एक महिला को जबकि दूसरे तल पर स्थित घर से चार अन्य महिलाओं को बचाया गया है।

उन्होंने कहा कि क्लीनिक में लगी आग ने भवन के अन्य तलों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि क्लीनिक से बचाई गई महिला की पहचान स्वाति (27) के रूप में हुई है। चार अन्य महिलाओं की पहचान लक्ष्मी कंसल (52), उनकी दो बेटियों परिधि कंसल (25) और मलिका कंसल (23) तथा उनकी एक संबंधी आशा रानी के रूप में हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें