Hindi Newsएनसीआर न्यूज़son hired a servant to kill his father in delhi, what was reason for murder

दिल्ली में बेटे ने नौकर को सुपारी देकर कराई पिता की हत्या, क्या थी मर्डर की वजह

दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया इलाके में एक कलियुगी बेटे ने नौकर और उसके बेटे को सुपारी देकर अपने ही पिता की हत्या करा दी। इस मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने मृतक के आरोपी बेटे लव और नौकर के बेटे विशाल को गिरफ्तार कर लिया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 06:17 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में बेटे ने नौकर को सुपारी देकर कराई पिता की हत्या, क्या थी मर्डर की वजह

राजधानी दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया इलाके में संपत्ति और पारिवारिक विवाद में एक कलियुगी बेटे ने नौकर और उसके बेटे को सुपारी देकर अपने ही पिता की हत्या करा दी। इस मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने मृतक के आरोपी बेटे लव और नौकर के बेटे विशाल को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में शामिल नौकर जितेंद्र अब भी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, लव ने रुपयों का लालच देकर नौकर जितेंद्र और उसके बेटे विशाल से अपने पिता की हत्या कराई थी। इसके बाद शव को बोरे में डालकर नाले में ठिकाने लगा दिया था। हत्या का कारण बेटे के लव मैरिज करने पर पिता द्वारा उसे संपत्ति से बेदखल करने की कोशिश बताया जा रहा है।

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर शव को बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी लव ने लव मैरिज की थी, जिससे उसके पिता नाराज थे और उसे संपत्ति से बेदखल कर दोनों बहनों के बीच में संपत्ति का बंटवारा करना चाहते थे।

67 वर्षीय रमेश भारद्वाज परिवार के साथ आदर्श नगर इलाके में रहते थे। परिवार में दो शादीशुदा बेटी और बेटा लव बेटा है। 29 जनवरी को मृतक की बेटी एकता अरोड़ा ने अपने पिता के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। बेटी ने बताया था कि पिता रमेश गत 28 जनवरी से गायब हैं। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान पता चला कि रमेश को आखिरी बार उसके पुराने नौकर जितेंद्र के साथ देखा गया था। इसके बाद पुलिस जितेंद्र के घर पहुंची तो वह अपने बेटे विशाल समेत फरार हो चुका था। पुलिस ने तकनीकी जांच कर विशाल की लोकेशन का पता कर दबोचा लिया।

आरोपियों ने शव बोरे में डालकर ठिकाने लगाया

आरोपी विशाल ने बताया कि रमेश भारद्वाज की हत्या उसके पिता जितेंद्र ने गला घोंटकर की है। इसके बाद वह अपने पिता के साथ शव को बोरे में डालकर ठिकाने लगाने में शामिल था। उसके पिता ने लव के कहने पर वारदात को अंजाम दिया है। वारदात को अंजाम देने के लिए लव ने 35 हजार रुपये एडवांस दिए थे, जबकि बाकी की रकम बाद में देने को कहा था। बहरहाल पुलिस ने आरोपी विशाल की निशानदेही पर नाले से बुजुर्ग का शव बरामद कर लिया और बुजुर्ग के बेटे लव को भी गिरफ्तार कर लिया। जितेंद्र अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें