Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Some people have considered Punjab as their ATM, Swati Maliwal lashes out at AAP again

पंजाब को कुछ लोगों ने अपना ATM समझ लिया है...; आप पर फिर बरसीं स्वाति मालीवाल

  • मालीवाल ने एक बार फिर नाम लिए बगैर आप और अरविंद केजरीवाल पर हमला किया है। स्वाति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके कहा कि पंजाब को कुछ लोगों ने अपना एटीएम समझ लिया है। आइए जानते हैं स्वाति ने और क्या कहा

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 11 Feb 2025 01:28 PM
share Share
Follow Us on
पंजाब को कुछ लोगों ने अपना ATM समझ लिया है...; आप पर फिर बरसीं स्वाति मालीवाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त मिली है। हार के बाद स्वाति मालीवाल के कई बयान सामने आए। मालीवाल ने एक बार फिर नाम लिए बगैर आप और अरविंद केजरीवाल पर हमला किया है। स्वाति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके कहा कि पंजाब को कुछ लोगों ने अपना एटीएम समझ लिया है। आइए जानते हैं स्वाति ने और क्या कहा...

स्वाति मालिवाल ने एक्स पर लिखा पंजाब को कुछ लोगों ने अपना ATM समझ लिया है। सैंड माइनिंग, ट्रांसफर-पोस्टिंग और रियल स्टेट। इसके बाद उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा कि इस लूट को रोकना होगा। इसके बाद मालिवाल ने एएनआई से बातचीत में कहा कि जगह-जगह सैंड माइनिंग खुलेआम हो रही है। ट्रांसफर पोस्टिंग में खुलेआम भ्रष्टाचार है। यहां तक कि रियल स्टेट डेवलेपर से भी वसूली की जा रही है। मालिवाल ने कहा कि इसको लेकर पंजाब के लोगों और एमएलए में काफी गुस्सा है।

मालिवाल ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने जबसे दिल्ली हारी है, तबसे शायद उन्होंने पंजाब की तरफ रुख करने की प्लानिंग करी है। अपनी राजनीति को जिंदा रखने के लिए। मालिवाल ने कहा कि केजरीवाल जी ने अर्जेंट में पंजाब के सभी एमएलए की मीटिंग भी बुलाई है, क्योंकि पंजाब के एमएलए के बीच इस बात को लेकर काफी नाराजगी है कि कहीं अरविंद केजरीवाल पंजाब तो नहीं आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:बिभव कुमार की जमानत याचिका कोर्ट ने की खारिज, क्यों रोईं स्वाति?

आप की हार के बाद सोशल मीडिया पर पूर्व सीएम आतिशी का अपने समर्थकों के साथ डांस करता हुआ वीडियो सामने आया था। इस पर उन्होंने हमलावर होते हुए सवालिया निशान खड़े किए थे। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा कि ये कैसा बेशर्मी का प्रदर्शन है? पार्टी हार गई, सब बड़े नेता हार गये और आतिशी ऐसे जश्न मना रही हैं ??

आठ फरवरी को दिल्ली चुनाव के नतीजे सामने आए तो पार्टी ने महज 22 सीटें जीतीं और दिल्ली की जमीन खो दी। इस करारी हार पर स्वाति ने एक्स पर पोस्ट करते हुए एक तस्वरी डाली। यह तस्वीर महाभारत के द्रोपदी चीर हरण प्रसंग से जुड़ी थी। इसमें भरी महफिल में द्रोपदी का चीर हरण होते हुए दिखाया जा रहा है।

स्वाति मालिवाल ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के सहयोगी द्वारा सरकारी आवास में उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था। घटना 13 मई 2024 की है। इस मामले में विभव कुमार की गिरफ्तारी भी हुई थी। मगर फिर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। स्वाति ने आरोप लगाया था कि बिभव ने उन्हें बिना किसी उकसावे के 7-8 थप्पड़ मारे थे। उनकी छाती और कमर पर लात भी मारी थी और कपड़े भी खींचे थे।

ये भी पढ़ें:अफसर रेपकांड की पीड़िता से मिलने पर अड़ीं मालिवाल, अस्पताल में धरना
ये भी पढ़ें:पिता पर यौन शोषण का आरोप लगा घिरीं मालिवाल, LG से मांग- पद से हटाएं
अगला लेखऐप पर पढ़ें